बहराइचः सपा अल्पसंख्यक सभा के पदाधिकारियों ने सोमवार को बलहा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इसी क्रम में ग्राम गुजराना में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की. बैठक अल्पसंख्यक सभा के जिला महासचिव राशिद अली और जिलाध्यक्ष रईस अहमद रहमानी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान नेता जी और उनके कार्यकर्ता किसी के भी चेहरे पर मास्क नहीं दिखा. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी खूब मजाक बनाया गया.
इस दौरान पार्टी के लोगों के साथ में संगठन विस्तार पर विचार किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला महासचिव राशिद अली ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार से आम जनता ऊब चुकी है, क्योंकि प्रदेश सरकार विकास के मुद्दे पर कोई कार्य नहीं कर रही है. थाना और चौकी पर बिना घूस के जनता का काम नहीं हो पा रहा है. प्रदेश में अपराध की बाढ़ आ गई है. जिस प्रकार के विकास सपा सरकार में हुए थे, आज तक कोई भी सरकार नहीं कर पाई है.
वहीं रईस अहमद रहमानी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय सपा की रीढ़ की हड्डी है और अल्पसंख्यक समुदाय सर्वप्रथम सपा को ही अपना समर्थन देता है. आने वाले 2022 में प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनेगी, क्योंकि प्रदेश के विकास की गति सिर्फ समाजवादी पार्टी ही दे सकती है. उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करें, जिससे कि प्रदेश में सपा की सरकार बन सके और प्रदेश खुशहाली की तरफ लौट सके.
यह भी पढ़ेंः-बहराइच:घाघरा नदी के तेज कटान ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुश्किलें
बैठक में अनवार अहमद जिला सचिव, जिब्राइल खान, मुजीब अहमद, अकील अहमद, नजीब अहमद, लियाक़त अली, मैनुद्दीन खान, मतीन अहमद, नकीम अहमद, नसरुद्दीन खान, फरीद अहमद, गुलाम हुसैन आदि तमाम सपा अल्पसंख्यक सभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.