बहराइच: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को बहराइच में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. जिले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पयागपुर राजघराने के राजा शिवेंद्र विक्रम सिंह के घर मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होने कांग्रेस को भाजपा का दूसरा रूप बताया. उन्होंने एनसीआर लाने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा से ज्यादा कांग्रेस को हमरी चिंता है. मुझे खुशी इस बात की है कि भाजपा कांग्रेस का रास्ता अपना रही है.
दिल्ली की जनता ने नफरत के रास्ते को नकारा है
कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार भाजपा की है. उन्होंने नाम लिए बिना ही आरएसएस पर भी निशाना साधा. दिल्ली चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि जो एग्जिट पोल आ रहे हैं. उससे लग रहा है कि दिल्ली की जनता ने नफरत के रास्ते को नकारा है.
ये भी पढ़ें: बहराइच: पेड़ पर फंदे से लटकता मिला अज्ञात युवक का शव