बहराइचः समाजवादी पार्टी ने महारानी अवंती बाई लोधी को उनके जन्मदिन पर याद किया गया. पूर्व सपा विधायक रामतेज यादव ने कैसरगंज के सपा कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया. महारानी अवंती बाई लोधी की जयंती पर वक्ताओं ने उनके जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामतेज यादव ने कहा कि वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का जन्म 16 अगस्त 1831 को मनकेहडी के जमीदार राव जुझार सिंह के यहां हुआ था. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी ने अंग्रेजों से जमकर लोहा लिया और भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी. महारानी अवंती बाई बहुत वीर महिला थीं. महारानी आंवती बाई के त्याग और बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा.
कार्यक्रम संयोजक सदानंद लोधी ने कहा कि महारानी अवंती बाई ने अपने साहस और बलिदान से नारी सशक्तिकरण का जो परिचय दिया, वह बेमिसाल है. आज की नारियों को भी महारानी अवंती बाई के साहस और त्याग से प्रेरणा लेकर अपने स्वाभिमान की रक्षा करनी चाहिए. जिससे किसी को भी नारियों का शोषण करने का साहस न हो. उन्होंने कहा कि आज के समय में नारियां शोषण का शिकार हो रही हैं. ऐसे में सभी महिलाओं को महरानी आंवती बाई से सीख लेनी चाहिए.
इस दौरान पूर्व विधायक ने घाघरा नदी की कटान के कहर को देखते हुए कहा कि कैसरगंज मे बाढ़ अपनी चरम सीमा पर है. प्रशासन बाढ़ पीडितों की कोई मदद नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि यदि तहसील प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों की तत्काल सहायता नहीं कि तो वह विवश होकर क्षेत्रीय लोगों के साथ तहसील भवन का घेराव करेंगे और अफसरों को बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए विवश करेंगे.