बहराइच: भारत-नेपाल सीमा के किनारे बसा होने के कारण अवैध पदार्थों की तस्करी का हब बनता जा रहा है. जिले के कुछ इलाके जैसे नानपारा, बाबागंज, रुपईडीहा आदि क्षेत्र अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के लिए मुफीद जगह साबित हो रहे हैं. इस कड़ी में ताजा मामला नानपारा कोतवाली का है. जहां पर एक स्मैक तस्कर को ढाई सौ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है.
कोतवाली क्षेत्र के बेलदारी टोला गांव के रहने वाले फिरोज खान पुत्र बन्ने उर्फ मजीद को पुलिस नानपारा कस्बे में स्थित चौधरी ढाबे के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी फिरोज को गिरफ्तार कर तलाशी ली तो उसके पास से 250 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली आई और कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल के लिए रवाना कर दिया है.