ETV Bharat / state

बहराइच : गांव में घुसा तेंदुआ, हमले में 6 ग्रामीण घायल

जिले में 24 घंटों के दौरान दो गांवों में तेंदुए ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया. तेंदुए ने गांव में घुसकर छह ग्रामीणों को घायल कर दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा और दुधवा नेशनल पार्क भेजा दिया.

author img

By

Published : May 12, 2019, 5:49 AM IST

वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा.

बहराइच : जिले के कतरनिया घाट संरक्षित वन जीव प्रभाग से सटे गांव में तेंदुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान दो गांवों में तेंदुओं ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया. मोतीपुर रेंज के ठेकेदार पुरवा में तेंदुए ने गांव में घुसकर ग्रामीण को घायल कर दिया. वहीं ककरहा रेंज के ग्राम बहेलियन पुरवा में तेंदुए ने पांच लोगों को घायल किया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा और दुधवा नेशनल पार्क भेजा दिया.

वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा.

यह है पूरा मामला

  • मोतीपुर रेंज के ग्राम ठेकेदार पुरवा में तेंदुए ने खेत में काम कर रहे दो ग्रामीणों को घायल कर दिया.
  • उनके शोर मचाने पर जब ग्रामीण दौड़े तब तेंदुआ पेड़ पर चढ़ गया, जिसे उतारने के लिए वन विभाग और पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
  • दूसरी घटना ककरहा रेंज के चांदाझार जंगल से सटे ग्राम लालपुर के मजरा बहेलियन पुरवा का है. यहां जंगल से निकले तेंदुए ने ताबड़तोड़ हमला कर पांच ग्रामीणों को घायल कर दिया.
  • इसके बाद वह जंगल की ओर भागने की जगह घर में घुस गया. घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह से वहां से हटाया.
  • मकान के चारों और जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी वन विभाग की टीम विफल रही.
  • अंत मे वन विभाग की टीम ने घर में घुसे तेंदुए को घर से बाहर निकाला. इसके बाद उसे पिंजड़े में पकड़कर उसे दुधवा नेशनल पार्क ले जाया गया.

जंगल के किनारे लगे गन्ने के खेतों को तेंदुए अपने आवास के रूप में इस्तेमाल करते हैं. लेकिन गन्ना कट जाने के चलते वह अब गांव की ओर पलायन कर रहे हैं. घर में घुसे तेंदुए को घर से सुरक्षित बाहर निकालने में वन विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घंटों के रेस्क्यू के बाद मादा तेंदुए को डॉक्टरों की देखरेख में दुधवा नेशनल पार्क भेजा गया है.
-ज्ञान प्रकाश सिंह, डीएफओ

बहराइच : जिले के कतरनिया घाट संरक्षित वन जीव प्रभाग से सटे गांव में तेंदुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान दो गांवों में तेंदुओं ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया. मोतीपुर रेंज के ठेकेदार पुरवा में तेंदुए ने गांव में घुसकर ग्रामीण को घायल कर दिया. वहीं ककरहा रेंज के ग्राम बहेलियन पुरवा में तेंदुए ने पांच लोगों को घायल किया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा और दुधवा नेशनल पार्क भेजा दिया.

वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा.

यह है पूरा मामला

  • मोतीपुर रेंज के ग्राम ठेकेदार पुरवा में तेंदुए ने खेत में काम कर रहे दो ग्रामीणों को घायल कर दिया.
  • उनके शोर मचाने पर जब ग्रामीण दौड़े तब तेंदुआ पेड़ पर चढ़ गया, जिसे उतारने के लिए वन विभाग और पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
  • दूसरी घटना ककरहा रेंज के चांदाझार जंगल से सटे ग्राम लालपुर के मजरा बहेलियन पुरवा का है. यहां जंगल से निकले तेंदुए ने ताबड़तोड़ हमला कर पांच ग्रामीणों को घायल कर दिया.
  • इसके बाद वह जंगल की ओर भागने की जगह घर में घुस गया. घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह से वहां से हटाया.
  • मकान के चारों और जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी वन विभाग की टीम विफल रही.
  • अंत मे वन विभाग की टीम ने घर में घुसे तेंदुए को घर से बाहर निकाला. इसके बाद उसे पिंजड़े में पकड़कर उसे दुधवा नेशनल पार्क ले जाया गया.

जंगल के किनारे लगे गन्ने के खेतों को तेंदुए अपने आवास के रूप में इस्तेमाल करते हैं. लेकिन गन्ना कट जाने के चलते वह अब गांव की ओर पलायन कर रहे हैं. घर में घुसे तेंदुए को घर से सुरक्षित बाहर निकालने में वन विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घंटों के रेस्क्यू के बाद मादा तेंदुए को डॉक्टरों की देखरेख में दुधवा नेशनल पार्क भेजा गया है.
-ज्ञान प्रकाश सिंह, डीएफओ

Intro:एंकर:- बहराइच के कतरनिया घाट संरक्षित वन जीव प्रभाग से सटे गांव में तेंदुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है . जंगल से निकलकर तेंदुए गांवों में घुसकर ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे हैं . बीते 24 घंटों के दौरान दो गांवों में तेंदुए ने घुसकर जमकर उत्पात कांटा मोतीपुर रेंज के ठेकेदार पुरवा में तेंदुए ने गांव में घुसकर ग्रामीण को घायल पेड़ पर चढ़ गया . ककरहा रेंज के ग्राम बहेलियन पुरवा में घुस कर तेंदुए ने आधा दर्जन लोगों को घायल किया . लोगों के शोर-शराबे पर वह एक घर में घुस गया . घर में घुसे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर घर से निकाल कर दुधवा नेशनल पार्क भेजा है . तेंदुओं के बढ़ते हमलों से ग्रामीणों में सख्त नाराजगी है . वह वन विभाग पर उदासीनता का आरोप लगा रहे हैं . हालांकि डीएफओ जीपी सिंह का कहना है की तेंदुए जंगल के किनारे गन्ने के खेतों को अपना निवास बनाते हैं . गन्ना कट जाने के चलते वह गांव की ओर पलायन कर रहे हैं.


Body:वीओ:-1- बहराइच के कतर्नियाघाट संरक्षित वन जीव प्रभाग से सटे ग्रामों में तेंदुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है . तेंदुओं के आतंक से ग्रामीण भयभीत है . आए दिन तेंदुए जंगल से निकलकर गांव की ओर पलायन कर रहे हैं . कभी वह ग्रामीणों पर हमला कर पेड़ों पर चढ़ जाते हैं . तो कभी स्कूलों की छत पर बैठ जाते हैं . कभी ग्रामीणों के घर में घुसकर आतंक मचाते हैं . मोतीपुर रेंज के ग्राम ठेकेदार पुरवा में तेंदुए ने खेत में काम कर रहे दो ग्रामीणों को घायल कर दिया . उनके शोर मचाने पर जब ग्रामीण दौड़े तब वह पेड़ पर चल गया . जिसे उतारने के लिए वन विभाग और पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी . फायर ब्रिगेड को बुलाकर पानी का फव्वारा डालकर उसे नीचे उतारा गया .
दूसरी घटना ककरहा रेंज के चांदाझार जंगल से सटे ग्राम लालपुर के मजरा बहेलियन पुरवा की है .जहां जंगल से निकले तेंदुए ने ताबड़तोड़ हमला कर पांच ग्रामीणों को घायल कर दिया . चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण घायलों को बचाने के लिए तेंदुए को खदेड़ा . वह जंगल की ओर भागने के बजाय घर में घुस गया . आक्रोशित ग्रामीणों ने उस मकान को चारों ओर से घेर लिया . घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह से वहां से हटाया . और मकान के चारों और जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया . लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी वन विभाग की टीम विफल रही . अंत मे वन विभाग की टीम ने घर में घुसे तेंदुए को tranquilizer कर घर से बाहर निकाला . इसके बाद उसे पिंजड़े में रखकर उसे दुधवा नेशनल पार्क ले जाया गया . डीएफओ ज्ञान प्रकाश सिंह का कहना है कि जंगल के किनारे लगे गन्ने के खेतों को तेंदुए अपने आवास के रूप में इस्तेमाल करते है . लेकिन गन्ना कट जाने के चलते वह अब गांव की ओर पलायन कर रहे हैं . उन्होंने बताया कि घर में घुसे तेंदुए को घर से सुरक्षित बाहर निकालने में वन विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी . करीब साढे 8 घंटे के रेस्क्यू के बाद मादा तेंदुए को डॉक्टरों की देखरेख में दुधवा नेशनल पार्क भेजा गया है .
बाइट:-1-ज्ञान प्रकाश सिंह डीएफओ 2-ग्रामीण
नोट:-सर न्यूज के विजुअल और बाइट FTP से UP_Bahraich_11May_Tenduvon Ka Atank_Visual_Syed Ma से भेज दिया है .


Conclusion:नोट:-सर न्यूज के विजुअल और बाइट FTP से UP_Bahraich_11May_Tenduvon Ka Atank_Visual_Syed Ma से भेज दिया है .
सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.