बहराइच: प्याज की बढ़ी हुई कीमतों से पूरे देश में हाहाकर मचा हुआ है. इसी को लेकर जिले में सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीमों ने कई प्याज की दुकानों पर छापेमारी की. वहीं इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने व्यापारियों को हिदायत दी कि वह निर्धारित बोर्ड से अधिक कीमत पर प्याज न बेचें और अगर ऐसा करते पाए गए तो निर्धारित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.
प्याज की दुकानों पर छापेमारी
जिले में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर जिला प्रशासन गंभीर हो उठा है. इसी को लेकर गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट जयप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम ने कई प्याज कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की.
दरअसल सिटी मजिस्ट्रेट को सूचना मिली थी कि कुछ व्यापारी निर्धारित मूल्य से काफी अधिक पैसा वसूल रहे हैं. इस पर सिटी मजिस्ट्रेट, टीम के साथ थोक प्याज व्यापारियों के पास बाजार पहुंच गए. उन्हें बताया गया कि व्यापारियों को ही प्याज 60 से 70 रुपए किलो मिल रहा है. इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कारोबारियों से कहा कि वह 80 रुपए किलो से अधिक मूल्य पर प्याज न बेचें, लेकिन इसी दौरान दो कारोबारी 120 रुपए प्रति किलो प्याज बेचते हुए पाए गए. इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने इन दोनों कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की.
सिटी मजिस्ट्रेट जय प्रकाश पांडे ने बताया कि टीम की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है. यदि कहीं से भी कोई सूचना मिलती है और दुकानदार प्याज को निर्धारित मूल्य से अधिक बेचने की कोशिश करेंगे तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.