बहराइच : अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सांसद सावित्री बाई फुले ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के हाथों भारतीय संविधान सुरक्षित नहीं है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित ना होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वह भारत के संविधान और भारत को बचाने और संविधान को पूर्ण रूप से लागू कराने के लिए कांग्रेस में शामिल हुई है.
सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा डॉक्टर अंबेडकर के बनाए भारतीय संविधान की बदौलत वह बहराइच की सुरक्षित लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंची. उन्होंने कहा की बीजेपी द्वारा जिस तरह से भारतीय संविधान को बदलने की साजिश की जा रही है. उसको लेकर पूरा देश आक्रोशित है. उन्होंने कहा कि वह भारतीय संविधान को संपूर्ण रूप से लागू कराने के लिए लोकसभा में निरंतर मांग करती रही. लेकिन उनकी मांग अनसुनी कर दी गई.
उन्होंने कहा कि अगर भारतीय संविधान संपूर्ण रूप से लागू हो जाए तो चिराग लेकर भी गरीबी ढूंढने को नहीं मिलेगी.
उन्होंने कहा कि वह भारतीय संविधान को लागू कराने के लिए कांग्रेस में शामिल हुई हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय संविधान को बदलने की साजिश बीजेपी और आर एस एस कर रही है उसका जीता जागता प्रमाण आपको देखने पढ़ने सुनने को मिला होगा.
उन्होंने कहा कि आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत कहते हैं भारतीय संविधान की हम समीक्षा करेंगे. यही नहीं राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वह भारतीय संविधान और आरक्षण को बदलने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा है ऐसी स्थिति में भारतीय सुरक्षित नहीं हैं . अपनी बातों को बल देते हुए उन्होंने कहा कि यह हम नहीं कह रहे हैं माननीय सुप्रीम कोर्ट के जज भी लोकतंत्र खतरे में होने की बात कह रहे हैं.
उन्होंने कहा बीजेपी को छोड़कर सभी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के सुरक्षित ना होने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में भारत को बचाने के लिए संविधान को बचाने के लिए देश के सभी जाति धर्म संप्रदाय की आवाज को बुलंद करने के लिए संविधान को संपूर्ण रूप से लागू कराने के लिए वह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अगर देश के प्रधानमंत्री राहुल गांधी बनेंगे तो हमारा भारतीय संविधान संपूर्ण रूप से लागू होगा . और देश में गैर बराबरी समाप्त होगी सभी को बराबर का हक मिलेगा.