बहराइच: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर बुधवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव के नेतृत्व में समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने नए कृषि कानून के विरोध में पदयात्रा निकाली. सपा कार्यकर्ताओं ने कैसरगंज विधानसभा के यादवपुरी गांव से होते हुए मूसेपट्टी फखरपुर बाजार कस्बा सहित कई गांव में पदयात्रा की. इस दौरान सपाइयों ने ट्रैक्टर से यात्रा कर किसानों को नए कृषि कानून विरोध में पर्चा बांटा.
इस अवसर पर समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को पूरी तरह से तबाह व बर्बाद कर दिया है. ठंड के मौसम में लगातार प्रदर्शन कर रहे किसान मर रहे हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री चैन की नींद सो रहे हैं. उन्हें देश के अन्नदाताओं के दु:ख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं रह गया है. जो देश कृषि प्रधान देश कहलाता है. आज उसी देश में किसान विरोधी कानून वापस लेने के लिS किसान सड़क पर है, लेकिन भाजपा की गूंगी-बहरी सरकार मौन है.
इसके साथ ही नंदेश्वर नंद यादव ने कहा कि आज देश का किसान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछता है कि किसानों को इंसाफ कब मिलेगा. किसान विरोधी कानून यदि वापस नहीं लिया गया, तो यह आन्दोलन निरन्तर बढ़ता ही जायेगा. समाजवादी पार्टी किसानों को इंसाफ दिलाकर ही दम लेगी. इस अवसर पर अमरदीप यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनन्द यादव, अवधेश वर्मा, गुफरान अली बरकाती, सोनू, दिनेश यादव, झबरे यादव, राम मोहन यादव, विनोद यादव, प्रमोद, योगेश वर्मा, जितेन्द्र, अनवर खां सहित भारी संख्या में सपाई मौजूद रहे.