बहराइच: जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों, बेरोजगारों और महिलाओं की समस्याओं को लेकर सद्बुद्धि हवन यज्ञ किया. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि युवा बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हैं और किसान परेशान हैं. महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है और देश के गृहमंत्री ने लोगों को दूसरे मुद्दों में उलझा कर रख दिया है. उन्हें सद्बुद्धि देने के लिए सपा ने भगवान से पूजा-अर्चना और हवन यज्ञ किया है.
सपा नेता नंदेश्वर नंद यादव ने बताया कि सपा ने देश के गृहमंत्री अमित शाह की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ पूजन और भगवान से प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने देश को विभिन्न समस्याओं में उलझा रखा है. लोग जगह-जगह प्रदर्शन करने को मजबूर हैं, लेकिन उन्हें बेरोजगार नौजवानों की परवाह नहीं है. उन्हें किसानों की आत्महत्या करने की परवाह नहीं है.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का पहला मंदिर, दलित बच्ची बनी पहली पुजारी
नंदेश्वर नंद यादव ने बताया कि सपा ने अमित शाह की सद्बुद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की है. पूजा अर्चना, हवन यज्ञ कर भगवान से उन्हें सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गई है. इससे कम से कम वह बेरोजगार नौजवानों को नौकरी देने का काम कर सकें. नौजवानों, बेरोजगारों, महिलाओं और किसानों की बात कर सकें. सपा नेता नंदेश्वर यादव ने कहा कि महिलाओं के साथ लगातार उत्पीड़न हो रहा है.