बहराइच: जिले में पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ओझा के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ती ब्राह्मण समाज के लोगों की हत्याओं के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. सपा कार्यकर्ताओंं ने कहा कि यदि बढ़ते अपराध पर शीघ्र अंकुश न लगा तो गांव स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.
बेकसूर ब्राह्मणों की हत्याएं
पूर्व विधायक और सपा नेता पंडित कृष्ण कुमार ओझा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 40 दिनों में 150 हत्याएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का रवैया तानाशाही भरा है. उन्होंने कहा कि बेकसूर ब्राह्मणों की लगातार हत्याएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है. ब्राह्मणों को टारगेट किया जा रहा है.
गांव स्तर पर होगा आंदोलन
पूर्व विधायक और सपा नेता पंडित कृष्ण कुमार ओझा ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वह सरकार से जवाब चाहते हैं कि जिनके बल पर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, उस समाज की हत्याएं निरंतर क्यों हो रही हैं. उन्होंने कहा कि पंडित कमलेश तिवारी के हत्यारों को न तो फांसी दी गई और न ही उन लोगों का इनकाउंटर किया गया. प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्याओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो गांव स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.
बढती महंगाई से जनता परेशान
समाजवादी प्रबुद्ध सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष हर्षित त्रिपाठी ने कहा कि ब्राह्मणों की हत्या किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि डीजल-पेट्रोल के दाम बेतहाशा बढ़ते जा रहे हैं. बढती महंगाई से जनता परेशान है.
उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं मंदिरों में ताले लगवा दिए गए हैं और पुजारियों पर मुकदमे भी दर्ज कराए जा रहे हैं. इस दौरान नीरज शुक्ला, सत्यम बाजपेई एवं अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.