बहराइच: सोमवार यानी 22 से 28 जून के बीच प्रथम त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यह कार्यक्रम लगातार टल रहा था लेकिन अब सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सारे कार्यक्रम होंगे. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज पहले दिन लोगों को जागरूक करने वाले बैनर, पोस्टर, स्टीकर और होर्डिंग्स रेलवे, बस स्टेशनों, प्रदूषण जांच केंद्रों पर लगाए गए.
प्रदूषण जांच केन्द्रों का लिया जायजा
परिवहन विभाग की तरफ से 22 से 28 जून तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) वीरेंद्र सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अशोक कुमार और संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) बहराइच दया शंकर ने समस्त प्रदूषण जांच केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अपने समक्ष वाहनों के प्रदूषण की जांच कराई. साथ ही प्रमाण पत्र जारी कराया गया.
संचालकों को दिए गए निर्देश
इस अवसर पर प्रदूषण केन्द्र संचालकों को निर्देश दिया गया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें. साथ ही अन्य सुरक्षात्मक उपायों को भी अपनाया जाए. सभी केन्द्र संचालकों को अपने-अपने केन्द्रो पर निर्धारित शुल्क सूची पेंट कराने और होर्डिंग लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए.