बहराइच: शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को घर-घर जाकर सम्मानित किया है. सम्मान पाकर बुजुर्ग शिक्षक भाव विह्वल हो उठे. उन्होंने अपने कार्यकाल के संस्मरण भी बताए.
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने सेवानिवृत्त और कार्यरत शिक्षकों और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले स्वयंसेवियों के घर-घर जाकर उन्हें सम्मान दिया. कई स्वयंसेवियों ने शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली बाधाओं के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि सम्मान देने के साथ-साथ शैक्षिक विकास के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाना भी आवश्यक है.
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ रजि. का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के शिक्षकों को सम्मानित करने और उनका आशीर्वाद लेने सभी के घर गया. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव डॉ. विवेक दीक्षित, जिला संयोजक प्रदीप पांडेय, जिला अध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी(डब्लू त्रिपाठी), अयोध्या प्रसाद अवस्थी कोषाध्यक्ष, पयागपुर युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री अविनाश शुक्ला और अपर्णा दीक्षित शामिल रहीं. सम्मानित शिक्षकों को रोली, चंदन और अक्षत लगाकर माला पहनाई गई. उन्हें केशरिया पटका पहनाकर स्मृति चिह्न और धार्मिक पुस्तकें दी गईं. तत्पश्चात चरण छूकर शिक्षकों का आशीर्वाद लिया. सम्मानित होने वाले शिक्षक डॉ. राधे श्याम पांडेय पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी किसान पीजी कॉलेज बहराइच में पढ़ाते थे. उन्होंने 35 वर्ष शिक्षक के रूप में सेवा की. वह अत्यंत विनम्र व्यक्तित्व के धनी हैं. वह हिंदी और अवधी के उच्च कोटि के कवि हैं.
- मेजर डॉ. शिव प्रताप सिंह किसान पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य हैं.
- उन्होंने मेजर का भी प्रशिक्षण प्राप्त किया.
- ओम प्रकाश त्रिपाठी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हैं.
- वे पट्टी में इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हैं.
ओमप्रकाश शुक्ला ने 41 साल शिक्षक के रूप में सेवा की. वह जूनियर हाई स्कूल खैराबाजार से प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए. वीएस श्रीवास्तव ने राजकीय इंटर कॉलेज में अंग्रेजी शिक्षक के रूप में 38 साल सेवा की. वह जन समस्याओं को मुखरता से उठाते है. साथ ही राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता होने के साथ स्पष्टवादी हैं. मुन्नी देवी तारा महिला इंटर कॉलेज बहराइच में हिंदी की अध्यापक रही हैं. वह अत्यंत विनम्र हैं. डॉ. बलमीत कौर पिछले 27 वर्षों से बाबा सुंदर सिंह मूक बधिर विद्यालय चला रही हैं. इन्हें दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री ने भी सम्मानित किया था. वह महान कार्य कर रही हैं. बलमीत बहराइच में एक संस्था मुस्कराता बचपन में 450 बच्चों को पिछले तीन साल से निशुल्क नि:स्वार्थ शिक्षा दे रही हैं. इनकी शिक्षिकाओं को कोई वेतन नहीं मिलता है. यह केवल सेवा कार्य करती हैं. इस संस्था की चार शिक्षिकाओं रेखा गौतम, पूजा गौतम, अंजना गुप्ता, कृतिका निगम को सम्मानित किया गया. इस कार्य में मंजुला राम किशोर दीक्षित जन सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश का सहयोग रहा.