बहराइच: कतर्निया घाट संरक्षित वन जीव प्रभाग से सटे गांव में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां तेंदुए और हिंसक जानवर गांव में घुसकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. वही मगरमच्छ और अजगर पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाने में लगे हैं.
बकरी को अजगर ने बनाया शिकार-
- कतरनिया घाट रेंज के चहलवा गांव में जंगली जानवरों का आतंक कम नहीं हो रहा.
- जंगल से निकले अजगर ने बकरी को अपना शिकार बना लिया.
- घटना की सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम के गांव न पहुंचने पर ग्रामीणों ने अजगर को रस्सी में बांधकर वन चौकी पहुंचाया.
- वन चौकी में ताला लगा होने के चलते ग्रामीणों ने अजगर को पिंजड़े में कैद कर दिया.
- वन विभाग की उदासीनता के चलते कतर्निया घाट संरक्षित वन्य जीव प्रभाग से सटे गांवों में मानव और वन्यजीव संघर्ष की स्थिति बन रही है.
इसे भी पढ़ें-बहराइच: ट्रिपल हत्याकांड में पांच को उम्रकैद, बीजेपी विधायक सहित चार दोषमुक्त