बहराइच: जिले के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में स्थित बहराइच वन प्रभाग के चकिया वन रेंज में मंगलवार की दोपहर जंगल में लकड़ी बीनने गई किशोरी पर अजगर ने हमला कर दिया. किशोरी के शोर मचाने पर आस-पास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण वहां पहुंच कर किशोरी को अजगर के चंगुल से छुड़ाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
बताया जा रहा है कि, सोंगवा गांव की रहने वाली आंचल कुमारी (14 वर्ष) लकड़ी बीनने के लिए जंगल गई हुई थी, जहां झाड़ियों में छुपे अजगर ने उस पर हमला कर उसे लपेट लिया. इसके बाद आंचल चिल्लाने लगी, चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने लाठी-डंडे की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद किशोरी को अजगर के चंगुल से छुड़ाया.
हालांकि, तब तक अजगर ने किशोरी को कई जगह अपने दांतो से काट कर जख्मी कर दिया था. किशोरी को अजगर से छुड़ाने के बाद ग्राम प्रधान माया देवी उसे अपनी निजी वाहन से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर मिहींपुरवा पहुंची. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी.