बहराइच: देश भर में किसान कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को बहराइच जनपद में प्रसपा ने किसानों के पक्ष में जुलूस निकाला. प्रसपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश पर बहराइच में पार्टी जिलाध्यक्ष मोहम्मद वसीम की अगुवाई में जुलूस निकाला गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में जिला कार्यालय से कलेक्ट्रेट परिसर तक जुलूस निकाला. इस दौरान प्रसपा कार्यकर्ताओं ने अपनी आठ सूत्रीय मांगो को लेकर पीएम को संबोधित ज्ञापन बहराइच जिलाधिकारी को सौंपा. प्रसपा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने बताया कि, हरियाणा, पंजाब व यूपी के किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस व वाटर कैनन छोड़ा गया है. प्रसपा इस अत्याचार का विरोध करते हुए केंद्र सरकार से न्यायिक जांच की मांग करती है.
कृषि कानून को वापस लेने की मांग
प्रसपा ने सोमवार बहराइच जिले में कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रसपा कार्यकर्ताओं ने नए कृषि कानून को वापस लेने के साथ कई अन्य मांगें सरकार के सामने रखीं. प्रसपा के जिलाध्यक्ष मो. वसीम ने प्रदर्शन के दौरान केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल है. जिस तरीके से किसानों के ऊपर कृषि कानून लादकर उनका अत्याचार किया जा रहा है. यही किसान समय आने पर बीजेपी को सबक सिखाएगें. उन्होंने का कि प्रसपा मजबूती से किसानों के साथ खड़ी है, पार्टी हमेशा किसानों की लड़ाई जारी रखेगी.