बहराइच: जनपद के खैरीघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम प्रधान की दबंगई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत पिपरिया प्रधान से अपने आवास का पैसा मांगने गए ग्रामीण की पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी गई. आरोप है कि पुलिस और गांव वालों के सामने युवक को पेड़ से बांध दिया गया और जमकर पीटा गया. पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने भी उसको चौकी में ले जाकर टार्चर किया और सुलहनामा पर अंगूठा लगवा लिया.
- प्रधान ने ग्रामीण की बेरहमी से की पिटाई.
- पुलिस के सामने हुई पिटाई.
- आवास के पैसे को लेकर हुआ था विवाद.
मामला खैरीघाट थाना क्षेत्र के वैवाही पुलिस चौकी अंतर्गत पिपरिया गांव का है. जहां गांव के ही रहने वाले शख्स ने पिपरिया ग्राम प्रधान गिरधारी लाल को प्रधानमंत्री आवास के लिए दस हजार रुपये दिए थे. जब उसको आवास नहीं मिला तो वह पैसा मांगने प्रधान के पास पहुंचा. आरोप है कि पैसा मांगने से गुस्साए ग्राम प्रधान ने युवक को तौलिया से पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि युवक को छुड़ाने गई पत्नी के साथ भी मारपीट की गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
फिलहाल पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दबंग प्रधान के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.