ETV Bharat / state

बहराइच: पीएम आवास योजना का पैसा मांगने गए ग्रामीण को प्रधान ने पीटा

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान का एक ग्रामीण को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि प्रधान ने ग्रामीण से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के एवज में दस हजार रुपये लिए थे. मकान न मिलने पर ग्रामीण ने प्रधान से पैसे वापस मांगे. इस पर प्रधान ने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी.

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 5:26 PM IST

ग्रामीण को प्रधान ने बेरहमी से पीटा
ग्रामीण को प्रधान ने बेरहमी से पीटा

बहराइच: जनपद के खैरीघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम प्रधान की दबंगई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत पिपरिया प्रधान से अपने आवास का पैसा मांगने गए ग्रामीण की पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी गई. आरोप है कि पुलिस और गांव वालों के सामने युवक को पेड़ से बांध दिया गया और जमकर पीटा गया. पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने भी उसको चौकी में ले जाकर टार्चर किया और सुलहनामा पर अंगूठा लगवा लिया.

ग्रामीण को प्रधान ने बेरहमी से पीटा
मुख्य बिंदु
  • प्रधान ने ग्रामीण की बेरहमी से की पिटाई.
  • पुलिस के सामने हुई पिटाई.
  • आवास के पैसे को लेकर हुआ था विवाद.

मामला खैरीघाट थाना क्षेत्र के वैवाही पुलिस चौकी अंतर्गत पिपरिया गांव का है. जहां गांव के ही रहने वाले शख्स ने पिपरिया ग्राम प्रधान गिरधारी लाल को प्रधानमंत्री आवास के लिए दस हजार रुपये दिए थे. जब उसको आवास नहीं मिला तो वह पैसा मांगने प्रधान के पास पहुंचा. आरोप है कि पैसा मांगने से गुस्साए ग्राम प्रधान ने युवक को तौलिया से पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि युवक को छुड़ाने गई पत्नी के साथ भी मारपीट की गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

फिलहाल पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दबंग प्रधान के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.

बहराइच: जनपद के खैरीघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम प्रधान की दबंगई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत पिपरिया प्रधान से अपने आवास का पैसा मांगने गए ग्रामीण की पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी गई. आरोप है कि पुलिस और गांव वालों के सामने युवक को पेड़ से बांध दिया गया और जमकर पीटा गया. पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने भी उसको चौकी में ले जाकर टार्चर किया और सुलहनामा पर अंगूठा लगवा लिया.

ग्रामीण को प्रधान ने बेरहमी से पीटा
मुख्य बिंदु
  • प्रधान ने ग्रामीण की बेरहमी से की पिटाई.
  • पुलिस के सामने हुई पिटाई.
  • आवास के पैसे को लेकर हुआ था विवाद.

मामला खैरीघाट थाना क्षेत्र के वैवाही पुलिस चौकी अंतर्गत पिपरिया गांव का है. जहां गांव के ही रहने वाले शख्स ने पिपरिया ग्राम प्रधान गिरधारी लाल को प्रधानमंत्री आवास के लिए दस हजार रुपये दिए थे. जब उसको आवास नहीं मिला तो वह पैसा मांगने प्रधान के पास पहुंचा. आरोप है कि पैसा मांगने से गुस्साए ग्राम प्रधान ने युवक को तौलिया से पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि युवक को छुड़ाने गई पत्नी के साथ भी मारपीट की गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

फिलहाल पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दबंग प्रधान के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.