बहराइच: जनपद में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. लॉकडाउन का प्रभाव आम जनता के साथ-साथ बेजुबान जानवरों पर भी हो रहा है. मवेशियों को चारा-पानी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. इस समस्या को देखते हुए मोतीपुर थाना पुलिस ने निराश्रित मवेशियों को चारा-पानी देकर उनका जीवन बचाने का प्रयास किया.
थानाध्यक्ष ने मवेशियों को दिया चारा-पानी
मोतीपुर के थानाध्यक्ष जय नारायण शुक्ला ने बताया कि इंसान तो किसी प्रकार अपने भोजन-पानी की व्यवस्था कर लेते हैं लेकिन मवेशियों के सामने संकट व्याप्त है. लॉकडाउन के कारण बेजुबान मवेशियों को हरा-चारा मिलना मुश्किल हो गया है.
इस समस्या के निस्तारण के लिए थानाध्यक्ष मोतीपुर जय नारायण शुक्ला और मिहीपुरवा चौकी इंचार्ज अजय तिवारी ने ग्राम सभा पुरवा के गुलाल पुरवा में निराश्रित गायों को चारा और पानी दिया. उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे लोग निराश्रित गायों की सेवा करें. उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि सभी अपने स्तर से मवेशियों के चारा-पानी की व्यवस्था करें. यदि किसी को किसी प्रकार की समस्या होती है तो पुलिस को सूचित करें.
थानाध्यक्ष के कार्यों की हुई सराहना
जयनारायण शुक्ला ने थाना क्षेत्र के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह थाना क्षेत्र में निराश्रित गोवंशों की सेवा करें. उन्होंने कहा कि गांव के समाजसेवियों के साथ मिलकर गोवंशों के लिए भोजन-पानी का प्रतिदिन प्रबंध करें. वहीं थाना मोतीपुर पुलिस की इस पहल की नागरिक सराहना कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस काम को करके पुलिस ने आमजन का दिल जीत लिया है.