ETV Bharat / state

आठ हजार के जाली नोट सहित दो गिरफ्तार, एक चोरी की बाइक भी बरामद - बहराइच खबर

बहराइच जिले में पुलिस ने जाली नोटों (Fake Notes) का करोबार करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से आठ हजार रुपये के जाली नोट और एक चोरी की बाइक मिली है.

आठ हजार के जाली नोट सहित दो गिरफ्तार
आठ हजार के जाली नोट सहित दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 8:40 PM IST

बहराइच : जिले में पुलिस ने 8 हजार रुपये के जाली नोट (Fake Notes) के साथ 2 शातिरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शातिर राहुल चौधरी और चंद्रभान सिंह के पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक भी बरामद की है. दोनो आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं इनके ऊपर कई मुकदमें दर्ज हैं. एसओजी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि जाली नोट के कारोबार से जुड़े 2 युवकों की मुहम्मदा नाला के पास ओवर ब्रिज पर होने की सूचना मिली थी. यह सूचना रिसिया थानाध्यक्ष हेमंत कुमार गौड को दी गई.

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष हेमंत कुमार गौड, रिसिया मोड़ चौकी प्रभारी अजय कुमार तिवारी व एसओजी की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर ली. पुलिस को देखते ही आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, पुलिस की घेराबंदी होने के कारण वह भागने में सफल नहीं हुए. इस दौरान पुलिस ने राहुल चौधरी उर्फ शिवम चौधरी निवासी कुरवारी माफी व चंद्रभान सिंह उर्फ भानु निवासी केशवपुर पहडवा को गिरफ्तार कर लिया.

तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 8 हजार रुपये के जाली नोट (Fake Notes) मिले हैं. इनमें 200 और 500 के नोट थे. आरोपियों के पास से एक बाइक बरामद हुई है, जो चोरी की है. पूछताछ करने पर दोनो ने नकली नोट काराेबार से जुड़े होने की बात कबूल की. पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर हैं, इनके ऊपर कई थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं. दोनो पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया है.

दबिश देने गई टीम में एसआई राजमल यादव, आरक्षी धर्मजीत गुप्ता, अतुल कुमार पांडे, जितेंद्र गौड, राधेश्याम भारती, अंगूर अली, व स्वाट टीम के जवान करूणेश शुक्ला, सुनील कुमार यादव, विजय पटेल, रवि प्रताप यादव, नितिन अवस्थी शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- दहेज न मिलने पर बने हैवान, बहू को जिंदा जलाने से पहले मुंह में डाला तेजाब

बहराइच : जिले में पुलिस ने 8 हजार रुपये के जाली नोट (Fake Notes) के साथ 2 शातिरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शातिर राहुल चौधरी और चंद्रभान सिंह के पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक भी बरामद की है. दोनो आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं इनके ऊपर कई मुकदमें दर्ज हैं. एसओजी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि जाली नोट के कारोबार से जुड़े 2 युवकों की मुहम्मदा नाला के पास ओवर ब्रिज पर होने की सूचना मिली थी. यह सूचना रिसिया थानाध्यक्ष हेमंत कुमार गौड को दी गई.

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष हेमंत कुमार गौड, रिसिया मोड़ चौकी प्रभारी अजय कुमार तिवारी व एसओजी की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर ली. पुलिस को देखते ही आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, पुलिस की घेराबंदी होने के कारण वह भागने में सफल नहीं हुए. इस दौरान पुलिस ने राहुल चौधरी उर्फ शिवम चौधरी निवासी कुरवारी माफी व चंद्रभान सिंह उर्फ भानु निवासी केशवपुर पहडवा को गिरफ्तार कर लिया.

तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 8 हजार रुपये के जाली नोट (Fake Notes) मिले हैं. इनमें 200 और 500 के नोट थे. आरोपियों के पास से एक बाइक बरामद हुई है, जो चोरी की है. पूछताछ करने पर दोनो ने नकली नोट काराेबार से जुड़े होने की बात कबूल की. पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर हैं, इनके ऊपर कई थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं. दोनो पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया है.

दबिश देने गई टीम में एसआई राजमल यादव, आरक्षी धर्मजीत गुप्ता, अतुल कुमार पांडे, जितेंद्र गौड, राधेश्याम भारती, अंगूर अली, व स्वाट टीम के जवान करूणेश शुक्ला, सुनील कुमार यादव, विजय पटेल, रवि प्रताप यादव, नितिन अवस्थी शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- दहेज न मिलने पर बने हैवान, बहू को जिंदा जलाने से पहले मुंह में डाला तेजाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.