ETV Bharat / state

बहराइच: मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोका तो पुलिसकर्मियों पर हमला - अलविदा जुमा नमाज

बहराइच जिले में लॉकडाउन के दौरान मस्जिद में सामूहिक नमाज पढ़ने से रोकने पर लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. घटना में दो पुलिकर्मियों को चोटें आई हैं. पुलिस ने 4 महिलाओं सहित 13 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

बहराइच पुलिस
बहराइच: मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोका तो पुलिसकर्मियों पर हमला
author img

By

Published : May 22, 2020, 5:43 PM IST

बहराइच: जिले के थाना हुजूरपुर क्षेत्र के कटका मराठा गांव में मस्जिद में सामूहिक नमाज पढ़ने के लिए मना करने पर ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 4 महिलाओं सहित 13 लोगों को हिरासत में लिया है.

बहराइच पुलिस
पुलिसकर्मियों पर पथराव

ग्रामीणों की पुलिसकर्मियों से कहासुनी
लॉकडाउन के दौरान धार्मिक स्थलों पर इकट्ठा होना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. मस्जिदों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. शुक्रवार को थाना हुजूरपुर क्षेत्र स्थित मस्जिद में कुछ लोग अलविदा की नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा होने लगे. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने लॉकडाउन के दौरान घर पर रहकर नमाज अदा करने के लिए कहा तो ग्रामीणों की पुलिसकर्मियों से झड़प होने लगी.

बहराइच: मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोका तो पुलिसकर्मियों पर हमला

पुलिसकर्मियों पर किया गया हमला
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि शांति व्यवस्था के लिए थाना हुजूरपुर क्षेत्र के पास दो आरक्षियों रामप्रकाश और विनय कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी. पुलिसकर्मिंयों और ग्रामीणों की कहासुनी में भीड़ ने आरक्षियों पर हमला कर दिया, जिससे पुलिसकर्मियों को चोटें आईं. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया. इस मामले में 9 पुरुषों और 4 महिलाओं को हिरासत में लिया गया है.

बहराइच: जिले के थाना हुजूरपुर क्षेत्र के कटका मराठा गांव में मस्जिद में सामूहिक नमाज पढ़ने के लिए मना करने पर ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 4 महिलाओं सहित 13 लोगों को हिरासत में लिया है.

बहराइच पुलिस
पुलिसकर्मियों पर पथराव

ग्रामीणों की पुलिसकर्मियों से कहासुनी
लॉकडाउन के दौरान धार्मिक स्थलों पर इकट्ठा होना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. मस्जिदों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. शुक्रवार को थाना हुजूरपुर क्षेत्र स्थित मस्जिद में कुछ लोग अलविदा की नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा होने लगे. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने लॉकडाउन के दौरान घर पर रहकर नमाज अदा करने के लिए कहा तो ग्रामीणों की पुलिसकर्मियों से झड़प होने लगी.

बहराइच: मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोका तो पुलिसकर्मियों पर हमला

पुलिसकर्मियों पर किया गया हमला
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि शांति व्यवस्था के लिए थाना हुजूरपुर क्षेत्र के पास दो आरक्षियों रामप्रकाश और विनय कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी. पुलिसकर्मिंयों और ग्रामीणों की कहासुनी में भीड़ ने आरक्षियों पर हमला कर दिया, जिससे पुलिसकर्मियों को चोटें आईं. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया. इस मामले में 9 पुरुषों और 4 महिलाओं को हिरासत में लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.