ETV Bharat / state

बहराइच: भीषण जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जल निकास व्यवस्था की खुली पोल - problem due to heavy water logging news

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भीषण बारिश ने शहर की जल निकास व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. शहर के मोहल्ले जलभराव का शिकार हुए हैं. लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है, लोग घंटों अपने घरों में कैद रहे.

भीषण बारिश ने शहर की जल निकास व्यवस्था की पोल खली.
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 8:57 PM IST

बहराइच: नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में भीषण जलभराव से घंटों अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. मरीज और तीमारदार परेशान है. सीएमएस आवाज से लेकर डॉक्टरों के आवास तक जलभराव से अछूते नहीं रहे.

भीषण बारिश ने शहर की जल निकास व्यवस्था की पोल खली.

भीषण बारिश से जल भराव

  • सरकार भले ही जल निकास के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह खर्च कर रही हो, लेकिन शहर में जल विकास की व्यवस्था बदहाल है.
  • आज शाम हुई भीषण बारिश ने शहर में बदहाल जल निकास व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी हैं.
  • नव्वागढ़ी, रायपुर राजा, पलरीबाग, सिविल लाइंस सहित करीब दर्जनभर मोहल्ले जलभराव से ग्रसित रहे .
  • कई मोहल्लों में बरसात का पानी घरों में घुस गया जिससे लोगों को भीषण परेशानियों का सामना करना पड़ा .
  • मेडिकल कॉलेज तालाब में परिवर्तित हो गया परिसर ही नहीं डॉक्टरों के आवास और वार्डो तक बारिश का पानी पहुंच गया .
  • जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ा.
  • बरसात से पूर्व जल निकास की व्यवस्था सुधारने के सरकारी निर्देश के बावजूद जल निकास की बदहाल व्यवस्था जिम्मेदारों की स्वेच्छाचारी का प्रमाण है.
  • जलभराव से मरीज और उनके तीमारदार परेशान रहे.
  • सीएमएस डॉ डीके सिंह अपना सीयूजी मोबाइल स्विच ऑफ किए रहे.

इसे भी पढ़ें-बहराइच: कार ने 4 लोगों को रौंदा, सिपाही की बहादुरी से बची चालक की जान

बहराइच: नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में भीषण जलभराव से घंटों अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. मरीज और तीमारदार परेशान है. सीएमएस आवाज से लेकर डॉक्टरों के आवास तक जलभराव से अछूते नहीं रहे.

भीषण बारिश ने शहर की जल निकास व्यवस्था की पोल खली.

भीषण बारिश से जल भराव

  • सरकार भले ही जल निकास के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह खर्च कर रही हो, लेकिन शहर में जल विकास की व्यवस्था बदहाल है.
  • आज शाम हुई भीषण बारिश ने शहर में बदहाल जल निकास व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी हैं.
  • नव्वागढ़ी, रायपुर राजा, पलरीबाग, सिविल लाइंस सहित करीब दर्जनभर मोहल्ले जलभराव से ग्रसित रहे .
  • कई मोहल्लों में बरसात का पानी घरों में घुस गया जिससे लोगों को भीषण परेशानियों का सामना करना पड़ा .
  • मेडिकल कॉलेज तालाब में परिवर्तित हो गया परिसर ही नहीं डॉक्टरों के आवास और वार्डो तक बारिश का पानी पहुंच गया .
  • जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ा.
  • बरसात से पूर्व जल निकास की व्यवस्था सुधारने के सरकारी निर्देश के बावजूद जल निकास की बदहाल व्यवस्था जिम्मेदारों की स्वेच्छाचारी का प्रमाण है.
  • जलभराव से मरीज और उनके तीमारदार परेशान रहे.
  • सीएमएस डॉ डीके सिंह अपना सीयूजी मोबाइल स्विच ऑफ किए रहे.

इसे भी पढ़ें-बहराइच: कार ने 4 लोगों को रौंदा, सिपाही की बहादुरी से बची चालक की जान

Intro:एंकर। बहराइच में भीषण बारिश ने शहर की जल निकास व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है . शहर के दर्जनभर मोहल्ले जलभराव का शिकार हुए हैं . लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया . लोग घंटों अपने घरों में कैद रहे . नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में भीषण जलभराव से घंटों अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. मरीज और तीमारदार परेशान है सीएमएस आवाज से लेकर डॉक्टरों की आवास तक जलभराव से अछूते नहीं रहे .


Body:वीओ- सरकार भले ही जल निकास के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह खर्च कर रही हो . लेकिन शहर में जल विकास की व्यवस्था बदहाल है . आज शाम हुई भीषण बारिश ने शहर में बदहाल जल निकास व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी हैं . नव्वागढ़ी,रायपुर राजा,पलरीबाग,सिविल लाइंस सहित करीब दर्जनभर मोहल्ले जलभराव से ग्रसित रहे . कई मोहल्लों में बरसात का पानी घरों में घुस गया . जिससे लोगों को भीषण परेशानियों का सामना करना पड़ा . मेडिकल कॉलेज तालाब में परिवर्तित हो गया . मेडिकल कॉलेज परिसर ही नहीं डॉक्टरों के आवास और वार्डो तक बारिश का पानी पहुंच गया . जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ा . बरसात से पूर्व जल निकास की व्यवस्था सुधारने के सरकारी निर्देश के बावजूद जल निकास की बदहाल व्यवस्था जिम्मेदारों की स्वेच्छाचारी का प्रमाण है . जहां जलभराव से मरीज और उनके तीमारदार परेशान रहे वहीं सीएमएस डॉ डीके सिंह अपना सीयूजी मोबाइल स्विच ऑफ किए रहे . उनसे उनके आवास पर मिलने का प्रयास किया गया . लेकिन वह अपने आवास पर भी नहीं मिले.
बाइट-1-तिमारदार


Conclusion:सय्यद मसूद कादरी
9415151963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.