बहराइच: नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में भीषण जलभराव से घंटों अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. मरीज और तीमारदार परेशान है. सीएमएस आवाज से लेकर डॉक्टरों के आवास तक जलभराव से अछूते नहीं रहे.
भीषण बारिश से जल भराव
- सरकार भले ही जल निकास के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह खर्च कर रही हो, लेकिन शहर में जल विकास की व्यवस्था बदहाल है.
- आज शाम हुई भीषण बारिश ने शहर में बदहाल जल निकास व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी हैं.
- नव्वागढ़ी, रायपुर राजा, पलरीबाग, सिविल लाइंस सहित करीब दर्जनभर मोहल्ले जलभराव से ग्रसित रहे .
- कई मोहल्लों में बरसात का पानी घरों में घुस गया जिससे लोगों को भीषण परेशानियों का सामना करना पड़ा .
- मेडिकल कॉलेज तालाब में परिवर्तित हो गया परिसर ही नहीं डॉक्टरों के आवास और वार्डो तक बारिश का पानी पहुंच गया .
- जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ा.
- बरसात से पूर्व जल निकास की व्यवस्था सुधारने के सरकारी निर्देश के बावजूद जल निकास की बदहाल व्यवस्था जिम्मेदारों की स्वेच्छाचारी का प्रमाण है.
- जलभराव से मरीज और उनके तीमारदार परेशान रहे.
- सीएमएस डॉ डीके सिंह अपना सीयूजी मोबाइल स्विच ऑफ किए रहे.
इसे भी पढ़ें-बहराइच: कार ने 4 लोगों को रौंदा, सिपाही की बहादुरी से बची चालक की जान