ETV Bharat / state

दो पक्षों के खूनी संघर्ष में एक युवती की मौत, दो लोग घायल

यूपी के बहराइच में खेत के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक युवती की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

payagpur police station
पयागपुर थाना
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 7:45 PM IST

बहराइचः जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को खेत में बल्ली लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक युवती की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खेत में बल्ली लगाने को लेकर हुआ विवाद
इमलियागंज निवासी दीनदयाल व राम मनोरथ का खेत अगल-बगल है. बताया जाता है कि राम मनोरथ अपने खेत में बल्ली गाड़ रहे थे. इसकी जानकारी होने पर दीनदयाल भी अपने खेत में पहुंच गए और अपने खेत में बल्ली गाड़ने की बात कहकर विरोध जताया. इस बात को लेकर दोनो पक्षो में कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते दोनों पक्षों से काफी लोग एकत्रित हो गए और मारपीट शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें-जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 6 लोग घायल

लाठी-डंडा और हथियार से एकदूसरे पर किया हमला
दोनों पक्ष लाठी, डंडा, फरसा लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े. मारपीट में एक पक्ष से सौरभ व राम मनोरथ घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष से रीता गंभीर रूप से घायल हो गई. रीता की हालत गंभीर होता देख आनन फानन में उसे बाइक से लेकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान रीता की मौत हो गई. घटना से परिवार में कोहराम मच गया. दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष होता देख ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले जांच की जा रही है. युवती के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण भी स्पष्ट हो सकेगा.

बहराइचः जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को खेत में बल्ली लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक युवती की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खेत में बल्ली लगाने को लेकर हुआ विवाद
इमलियागंज निवासी दीनदयाल व राम मनोरथ का खेत अगल-बगल है. बताया जाता है कि राम मनोरथ अपने खेत में बल्ली गाड़ रहे थे. इसकी जानकारी होने पर दीनदयाल भी अपने खेत में पहुंच गए और अपने खेत में बल्ली गाड़ने की बात कहकर विरोध जताया. इस बात को लेकर दोनो पक्षो में कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते दोनों पक्षों से काफी लोग एकत्रित हो गए और मारपीट शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें-जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 6 लोग घायल

लाठी-डंडा और हथियार से एकदूसरे पर किया हमला
दोनों पक्ष लाठी, डंडा, फरसा लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े. मारपीट में एक पक्ष से सौरभ व राम मनोरथ घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष से रीता गंभीर रूप से घायल हो गई. रीता की हालत गंभीर होता देख आनन फानन में उसे बाइक से लेकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान रीता की मौत हो गई. घटना से परिवार में कोहराम मच गया. दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष होता देख ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले जांच की जा रही है. युवती के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण भी स्पष्ट हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.