ETV Bharat / state

तेज रफ्तार पिकअप पलटने से एक की मौत, चार घायल - बहराइच सड़क हादसा

बहराइच जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के बहराइच-गोंडा हाईवे पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बस को ओवर टेक करने के दौरान एक पिकअप पलट गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल हे गए. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

तेज रफ्तार पिकअप पलटने से एक की मौत
तेज रफ्तार पिकअप पलटने से एक की मौत
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 5:33 PM IST

बहराइच : मंगलवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के बहराइच-गोंडा हाईवे स्थित बेरिया के पास रोडवेज बस को ओवरटेक करने के प्रयास में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में सीतापुर निवासी एक युवक की मौत हो गई. चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में कानपुर के रहने वाले लोग भी शामिल हैं.

सड़क हादसे में एक की मौत, 4 घायल

फखरपुर थाना क्षेत्र के कोठवल कला से पिकअप पर टेंट का सामान लादकर खुटेहना जा रहा था. बहराइच-गोंडा हाईवे पर कोतवाली देहात क्षेत्र के बेरिया के पास रोडवेज बस को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गया. हादसे में कई लोग वाहन के नीचे दब गए. मौक पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को देकर वाहन में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला. हादसे में सीतापुर जिले के थाना मानपुर के तुलसीपुर निवासी दीनबंधु की मौत हो गई. पिकअप पर सवार पयागपुर थाना क्षेत्र के पचपेड़वा निवासी हनुमान प्रसाद मिश्रा, खैरीघाट थाना क्षेत्र के मांझा निवासी बसंत लाल मिश्र व पुत्ती के अलावा कानपुर के रहने वाले विकल गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढे़ं- पंचायत चुनाव: रिझाने का 'मीठा' तरीका प्रत्याशियों को पड़ रहा भारी

घटना की जानकारी पाकर देहात कोतवाल पीपी सिंह, एसआई सूरज सिंह समेत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर बताई है. कोतवाल ने बताया कि मृतक के परिवारजन को सूचना दे दी गई है. उनका कहना था कि सभी घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

बहराइच : मंगलवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के बहराइच-गोंडा हाईवे स्थित बेरिया के पास रोडवेज बस को ओवरटेक करने के प्रयास में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में सीतापुर निवासी एक युवक की मौत हो गई. चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में कानपुर के रहने वाले लोग भी शामिल हैं.

सड़क हादसे में एक की मौत, 4 घायल

फखरपुर थाना क्षेत्र के कोठवल कला से पिकअप पर टेंट का सामान लादकर खुटेहना जा रहा था. बहराइच-गोंडा हाईवे पर कोतवाली देहात क्षेत्र के बेरिया के पास रोडवेज बस को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गया. हादसे में कई लोग वाहन के नीचे दब गए. मौक पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को देकर वाहन में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला. हादसे में सीतापुर जिले के थाना मानपुर के तुलसीपुर निवासी दीनबंधु की मौत हो गई. पिकअप पर सवार पयागपुर थाना क्षेत्र के पचपेड़वा निवासी हनुमान प्रसाद मिश्रा, खैरीघाट थाना क्षेत्र के मांझा निवासी बसंत लाल मिश्र व पुत्ती के अलावा कानपुर के रहने वाले विकल गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढे़ं- पंचायत चुनाव: रिझाने का 'मीठा' तरीका प्रत्याशियों को पड़ रहा भारी

घटना की जानकारी पाकर देहात कोतवाल पीपी सिंह, एसआई सूरज सिंह समेत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर बताई है. कोतवाल ने बताया कि मृतक के परिवारजन को सूचना दे दी गई है. उनका कहना था कि सभी घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.