बहराइच: जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिले के नानपारा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ हैवानियत की है. युवक ने डेढ़ वर्षीय बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म किया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. गंभीर हालत में बच्ची को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई. वहीं, ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया. कोतवाली पहुंचा आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, इस दौरान पुलिस की गोली से घायल हो गया. घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है और पीड़ित परिवार आरोपी को फांसी पर लटकाने की मांग कर रहा है. एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया. एहतियात के तौर पर गांव में छह थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
रात को सोते समय बच्ची का किया अपहरण
बता दें कि नानपारा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी परशुराम (30) ने सोमवार की रात बच्ची का उस समय अपहरण कर लिया जब वह घर में सो रही थी. युवक ने गांव के बाहर बने प्राथमिक विद्यालय में ले जाकर मासूम के साथ दुष्कर्म किया. अचानक बच्ची के लापता होने पर परिवारजन व ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी दौरान गांव के बाहर बने विद्यालय से बच्ची की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. यहां बच्ची को रक्त रंजित अवस्था में देखकर सभी शर्मशार हो गए.
ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर की धुनाई
वहीं, मौके से भाग रहे परशुराम को को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी नानपारा पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने बच्ची की हालत चिंताजनक देख उसे बहराइच मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. मंगलवार को इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई. घटना से परिवारजन में कोहराम मचा गया.
यह भी पढ़ें-आगरा में दलित महिला के साथ गैंगरेप, आरोपी फरार
गांव में 6 थानों की पुलिस तैनात
जानकारी मिलते ही एसपी सुजाता सिंह ने एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए एसपी ने छह थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया है. वहीं, आरोपित काेतवाली से भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस ने फायरिंग की, जिससे वह घायल हो गया. आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ एनएसए, दुष्कर्म, पाक्सो व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है.