बहराइच: कैसरगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रुकनापुर चकसौगहना में आजाद स्पोर्ट्स वॉलीबॉल क्लब द्वारा दो दिवसीय डे नाइट राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पयागपुर मुकेश श्रीवास्तव ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
मुख्य अतिथि मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे न सिर्फ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है बल्कि कुछ कर गुजरने का जज्बा भी पैदा होता है. विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद उपजिलाधिकारी महेश कुमार कैथल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से युवाओं में छिपी प्रतिभा सामने निखर कर आती है और व्यक्ति शारीरिक रूप से मजबूत होता है.
अतिथि मोहम्मद आजम ने कहा कि हार और जीत सिक्के के दो पहलू हैं. अगर जीत में खुशी होती है तो हार की स्थिति में अधिक मेहनत कर खामियों को दूर कर आगे बढ़ने का हौसला भी मिलता है. प्रतियोगिता में साईं हॉस्टल बरेली, बनारस, रिछा बरेली, बस्ती, नार्दन रेलवे दिल्ली और लखनऊ की टीम ने प्रतिभाग किया.
फाइनल मुकाबले में नार्दन रेलवे दिल्ली व साईं हॉस्टल बरेली के बीच बेस्ट ऑफ थ्री के जरिये खेला गया, जिसमें बड़ी जद्दोजहद के बाद नार्दन रेलवे दिल्ली ने 15-9 से जीत का खिताब अपने नाम किया. कार्यक्रम का संचालन कमेंटेटर मोहम्मद सादिक व हाफिज शहीदुद्दीन ने किया. टूर्नामेंट के अध्यक्ष मोहम्मद शफीक, उपाध्यक्ष फुजैल अहमद, व्यवस्थापक व संरक्षक मास्टर अकबाल, मो. जावेद रहे.