ETV Bharat / state

हत्या के आरोप में नवनिर्वाचित प्रमुख के पति समेत तीन को जेल - बहराइच समाचार

यूपी के बहराइच में महिला बीडीसी सदस्य का अपहरण करने का विराेध करने पर जेठ मायाराम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में दस लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने मामले में आरोपितों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है.

बहराइच थाना खैरीघाट.
बहराइच थाना खैरीघाट.
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 10:35 PM IST

बहराइच: महिला बीडीसी सदस्य के अपहरण करने का विराेध करने पर जेठ मायाराम की पीट-पीटकर हत्या के मामले में दस लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने भाजपा नेता समेत तीन आरोपियों को छापामारी के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को शनिवार को जेल रवाना कर दिया गया.

खैरीघाट थाना क्षेत्र के दीनापुरवा निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य यदुराई देवी के घर गुरुवार की रात्रि लगभग दो बजे ब्लॉक प्रमुख पद की उम्मीदवार सरिता यज्ञसैनी के पति सुधीर यज्ञसैनी पहुंचे थे. आरोप था कि सभी लोग घर में घुस गए. विरोध करने पर मायाराम को गनर की बंदूक के बट से जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई.

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के भाई रामसागर लोधी की तहरीर पर सुधीर यज्ञसैनी, उनके गनर, रामभुलावन शुक्ल, प्रमिलेश जायसवाल, मुकेश शुक्ल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था.

एएसपी ने बताया कि आरोपित सुधीर यज्ञसैनी, रामभुलावन शुक्ल व प्रमिलेश जायसवाल को शनिवार को जेल रवाना किया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष हेमेंद्र पांडेय ने बताया कि फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम लगातार छापामारी कर रही है.

पढ़ें- ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा का दबदबा, चुने गए 635 ब्लॉक प्रमुख

बहराइच: महिला बीडीसी सदस्य के अपहरण करने का विराेध करने पर जेठ मायाराम की पीट-पीटकर हत्या के मामले में दस लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने भाजपा नेता समेत तीन आरोपियों को छापामारी के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को शनिवार को जेल रवाना कर दिया गया.

खैरीघाट थाना क्षेत्र के दीनापुरवा निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य यदुराई देवी के घर गुरुवार की रात्रि लगभग दो बजे ब्लॉक प्रमुख पद की उम्मीदवार सरिता यज्ञसैनी के पति सुधीर यज्ञसैनी पहुंचे थे. आरोप था कि सभी लोग घर में घुस गए. विरोध करने पर मायाराम को गनर की बंदूक के बट से जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई.

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के भाई रामसागर लोधी की तहरीर पर सुधीर यज्ञसैनी, उनके गनर, रामभुलावन शुक्ल, प्रमिलेश जायसवाल, मुकेश शुक्ल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था.

एएसपी ने बताया कि आरोपित सुधीर यज्ञसैनी, रामभुलावन शुक्ल व प्रमिलेश जायसवाल को शनिवार को जेल रवाना किया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष हेमेंद्र पांडेय ने बताया कि फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम लगातार छापामारी कर रही है.

पढ़ें- ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा का दबदबा, चुने गए 635 ब्लॉक प्रमुख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.