बहराइच : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 59वीं वाहिनी व मोतीपुर पुलिस के जवानों ने रविवार को नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 10 लाख की चरस बरामद की गई. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह चरस की खेप नेपाल से दिल्ली ले जा रहा था.
इस तरह पकड़ा गया तस्कर
सीमा के रास्ते तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए एसएसबी ने सीमा पर संयुक्त सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 665/10 के पास एक संदिग्ध नेपाली युवक को नेपाल की ओर से आते देखा गया. संदेह होने पर एसएसबी के जवानों ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह नेपाल की ओर भागने लगा. जवानों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान युवक के पास से नेपाल से भारत लाई गई तकरीबन दस लाख की चरस बरामद किया गया.
आनंद विहार बस अड्डे पर देनी थी डिलीवरी
पकड़ा गया तस्कर गनेश बहादुर बिष्ट पुत्र जय बहादुर बिष्ट निवासी ग्राम केठापुर, थाना केठापुर, जनपद वर्दिया, नेपाल राष्ट्र का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि उसे नेपाल से चरस ले जाकर आनंद विहार बस अड्डे पर डिलेवरी देनी थी.
तस्कर को भेजा गया जेल
गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तारी के दौरान एसएसबी के इंस्पेकटर अभिषेक कुमार त्रिपाठी, एएसआई रोहताश, नवीन सिंह, विकास कुमार, प्रवीण कुमार, जगत सिंह, मोतीपुर थाने के एसआई अखिलेश पांडेय, आरक्षी विनय कुमार और हृदेश कुमार शामिल रहे.