बहराइच: आईएसआईएस के दो आतंकवादियों के नेपाल भागने की आशंका का इनपुट मिलने के बाद जनपद की नेपाल सीमा पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है. एसएसबी और नागरिक पुलिस ने नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है. सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षाबलों ने गस्त तेज कर दी है. आने-जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है. नेपाल सीमावर्ती इलाके के परंपरागत, गैर परंपरागत मार्ग, जंगल, नदी, नालों पर सुरक्षाबलों ने चौकसी बढ़ा दी है.
- दरअसल, ISIS के दो आतंकवादियों के नेपाल भागने की खुफिया रिपोर्ट मिली है.
- जिसके बाद नेपाल सीमा पर सुरक्षा बल अलर्ट हो गए हैं.
- खुफिया रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए एसएसबी ने गश्त तेज कर दी है.
- बीते साल में जेकेएलएफ के आतंकवादियों के साथ-साथ आईएसआई एजेंट को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया था.
- बता दें, जिले में भारत-नेपाल की करीब 100 किलोमीटर की कुल सीमा है.
जिले के पांच थाना क्षेत्र नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से सटे हैं, वहां चौकसी बढ़ा दी गई है. नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने भी चौकसी बढ़ा दी है. आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है. सुरक्षा की दृष्टि से सतर्कता बरती जा रही है.
-रविंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण