बहराइचः कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जहां सामाजिक संगठन राहत सामग्री लेकर आगे आए हैं. वहीं एनसीसी कैडेट्स ने भी लॉकडाउन में प्रशासन की मदद के लिए कदम बढ़ाया है. जिले के किसान पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने शहर की सड़कों पर लॉकडाउन का अनुपालन कराने की कमान संभाली है. उन्होंने ब्लड बैंक में रक्तदान के लिए पंजीकरण कराकर रक्तदान भी किया है.
किसान पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स लॉकडाउन का पालन कराने में प्रशासन का सहयोग देने के लिए आगे आए हैं. उन्होंने सड़कों पर ड्यूटी देना शुरू कर दिया है. इसके पूर्व एनसीसी के 24 से अधिक कैडेट्स ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान करने का फॉर्म भरा. साथ ही अपना मोबाइल नंबर और पता ब्लड बैंक में दर्ज कराया. उन्होंने ब्लड बैंक से अनुरोध किया कि आवश्यकता पड़ने पर वह उन्हें बुलाकर ब्लड ले सकते हैं. कुछ कैडेट्स ने रक्तदान भी किया.
एनसीसी के प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि जब से कोरोना संकट शुरू हुआ है एनसीसी 51 बटालियन बलरामपुर से इस बात के निर्देश जारी किए गए कि सभी कैडेट्स अपने स्तर से इस महामारी से निपटने के लिए सहयोग प्रदान करें. इसके बाद कई महिला व पुरुष एनसीसी कैडेट्स ने अपना सहमति पत्र अभिभावकों से अग्रसारित कराकर कालेज प्रबंध समिति के सचिव डॉ. मेजर एसपी सिंह को उपलब्ध कराया.
एनसीसी कैडेट्स से ले सकते हैं मदद
सबसे पहले एनसीसी कैडेट्स ने खाद्यान्न के पैकेट तैयार करने में सहयोग दिया. उसके बाद कुछ एनसीसी कैडेट्स ने अपने घरों में मास्क तैयार कर लोगों को मुफ्त में देना शुरू किया. अब शहर के प्रमुख चौराहों और नाकों पर ड्यूटी कर लॉकडाउन का अनुपालन कराने की मुहिम में जुटे हैं. एनसीसी कैडेट्स ने जनपद वासियों से अपील की है कि वह अपने घरों में ही रहें. उन्हें किसी प्रकार की समस्या हो तो वह एनसीसी कैडेट्स से मदद ले सकते हैं.