बहराइच : कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत रविवार को भारत-नेपाल सरहदी क्षेत्र ब्लॉक नवाबगंज के ग्राम सभा रंजीतबोझा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला महासचिव व विधानसभा प्रभारी डॉ. एएम सिद्दीकी द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी का रुपईडीहा के चकिया रोड चौराहे पर कांग्रेस सेवा दल विधानसभा नानपारा के अध्यक्ष इरशाद हुसैन व ब्लॉक उपाध्यक्ष नवाबगंज रईस अहमद सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया. जनसभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंजीनियर जेपी मिश्र ने की.
मुख्य अतिथि नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मौजूदा सरकार किसान, महिला और दलित विरोधी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जो कभी किसी एक धर्म व जाति की बात नहीं करती है. ये पार्टी सभी जातियों व धर्मो का सम्मान करती है व सभी को साथ लेकर चलती है. कांग्रेस ने हमेशा हिंदू-मुस्लिम व अन्य धर्मों के भाईचारे को बनाए रखा है.
'लोगों को बांटने का काम कर रही है भाजपा'
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि आज भाजपा सभी को अलग-अलग धर्मों में बांटने का काम कर रही है. जिला अध्यक्ष इंजीनियर जेपी मिश्र ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था, तब बहुत गरीबी होने के बावजूद हमारी कांग्रेस सरकार ने किसी भी सरकारी संस्था को बेचने या निजीकरण करने का कार्य नहीं किया, परंतु आज की मौजूदा भाजपा सरकार ने हवाई अड्डे से लेकर भारतीय रेल व तमाम सरकारी कंपनियों को बेच दिया है.
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष जेपी मिश्र, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष आकिब नदीम, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनु देवी, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष साबिर हुसैन, कांग्रेस सेवा दल विधान सभा नानपारा अध्यक्ष इरशाद हुसैन, ब्लॉक अध्यक्ष रामदीन गौतम, वरिष्ठ युवा नेता एवं ब्लॉक नवाबगंज उपाध्यक्ष रईस अहमद, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महबूब अहमद, युवा कांग्रेस विधानसभा नानपारा अध्यक्ष अनवर शेख सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे.