ETV Bharat / state

बहराइच: सांसद और विधायक ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण - बहराइच में सांसद ने किया निरीक्षण

यूपी के बहराइच में सांसद और विधायक ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद ने बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

etv bharat
सांसद और विधायक ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 6:04 AM IST

बहराइच: जिले के सांसद और महसी के विधायक ने जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. महसी इलाके में नदी की कटान से परेशान बाढ़ पीड़ितों का वास्तविक हालात देखने के लिए विधायक सुरेश्वर सिंह और सांसद अक्षयवर लाल गोंड पहुंचे, जिन्होंने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया. सांसद ने बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

सांसद और विधायक ने किया निरीक्षण.
सांसद ने बताया
इस दौरान सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने बताया की 37 कटान पीड़ितों को विस्थापित करने के लिए जमीन मुहैया कराई गई है. साथ ही घर बनाने के लिए धन भी आवंटित किया जा रहा है. इसी के साथ ऐसी योजना बनाई जा रही है कि इन इलाकों में दोबारा इस तरह की भयावह स्थिति न उत्पन्न हो.
बनाए जाएंगे बांध और स्पर
वहीं क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि इस तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित होते रहते हैं, ऐसे में योजना बनाई जा रही है, जिसके तहत बांध और स्पर बनाने का कार्य किया जाएगा, जिसके बाद आगामी वर्षों में बाढ़ पीड़ितों को इस बार की परेशानी से निजात मिल सकेगी.आपको बता दें कि पहाड़ी इलाकों में हो रही भीषण बरसात की वजह से जनपद बहराइच के 3 तहसीलों में बहने वाली नदी का कटान तेज हो गया है, जिससे तटवर्ती क्षेत्र प्रभावित है. घाघरा नदी लगातार प्रतिदिन सैकड़ों बीघा जमीन कटान करके नदी में समाहित कर रही है. ऐसे में लोग अपने आशियाने को छोड़ने पर मजबूर हैं.
37 परिवारों को जमीन की व्यवस्था
इसको लेकर जिले के सांसद अक्षयवर लाल गोंड और क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह ने 37 परिवारों को विस्थापित करने के लिए जमीन की व्यवस्था करवाई है, जहां पर उन्हें घर बनाने के लिए सहायता राशि मुहैया कराई जा रही है.

बहराइच: जिले के सांसद और महसी के विधायक ने जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. महसी इलाके में नदी की कटान से परेशान बाढ़ पीड़ितों का वास्तविक हालात देखने के लिए विधायक सुरेश्वर सिंह और सांसद अक्षयवर लाल गोंड पहुंचे, जिन्होंने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया. सांसद ने बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

सांसद और विधायक ने किया निरीक्षण.
सांसद ने बताया
इस दौरान सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने बताया की 37 कटान पीड़ितों को विस्थापित करने के लिए जमीन मुहैया कराई गई है. साथ ही घर बनाने के लिए धन भी आवंटित किया जा रहा है. इसी के साथ ऐसी योजना बनाई जा रही है कि इन इलाकों में दोबारा इस तरह की भयावह स्थिति न उत्पन्न हो.
बनाए जाएंगे बांध और स्पर
वहीं क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि इस तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित होते रहते हैं, ऐसे में योजना बनाई जा रही है, जिसके तहत बांध और स्पर बनाने का कार्य किया जाएगा, जिसके बाद आगामी वर्षों में बाढ़ पीड़ितों को इस बार की परेशानी से निजात मिल सकेगी.आपको बता दें कि पहाड़ी इलाकों में हो रही भीषण बरसात की वजह से जनपद बहराइच के 3 तहसीलों में बहने वाली नदी का कटान तेज हो गया है, जिससे तटवर्ती क्षेत्र प्रभावित है. घाघरा नदी लगातार प्रतिदिन सैकड़ों बीघा जमीन कटान करके नदी में समाहित कर रही है. ऐसे में लोग अपने आशियाने को छोड़ने पर मजबूर हैं.
37 परिवारों को जमीन की व्यवस्था
इसको लेकर जिले के सांसद अक्षयवर लाल गोंड और क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह ने 37 परिवारों को विस्थापित करने के लिए जमीन की व्यवस्था करवाई है, जहां पर उन्हें घर बनाने के लिए सहायता राशि मुहैया कराई जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.