बहराइच: यूपी के बहराइच में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया है. ये हमला उस वक्त हुआ. जब पलिस एक कोरोना संदिग्ध को क्वारंटाइन कराकर वापस लौट रही थी. रास्ते में एक मीट की दुकान पर भीड़ देख पुलिस ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया.
इस बात से गुस्साए दुकानदार ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. साथ ही चौकी इंचार्ज की रिवाल्वर छीनने का भी प्रयास किया. चौकी इंचार्ज ने फौरन इस घटना की सूचना थाना अध्यक्ष को दी. थाने से भारी संख्या में सुरक्षाबल पहुंचने के बाद पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए खदेड़ा. जिसमें से दुकानदार अब्दुल कलाम को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि अन्य अभियुक्त फरार हो गए. हमला करने वालों में दुकानदार अब्दुल कलाम और उसके दो भाई राजू, सिराज तथा उनकी पत्नियां और बच्चे शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम द्वारा उस भीड़ को तितर-बितर करके जानकारी की गई तो पता चला कि अब्दुल खुले में मीट बेच रहा था.
घटना थाना राम गांव क्षेत्र के भगवानपुर माफी क्षेत्र की है. यहां कोरोना के संदिग्ध को क्वारंटाइन कराकर लौट रही पुलिस पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया. हमले में चौकी इंचार्ज गौरव सिंह और एक सिपाही घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना के संबंध में 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर एक अभियुक्त अब्दुल कलाम को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि शेष अभियुक्तों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.
इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात, लॉकडाउन पर मांग सकते हैं जनता का सहयोग!
आरोपीगण उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 98/20 धारा 147 /148 /149/ 332/ 353/ 307 / 394/511 ipc एवं 188 269/270 ipc सहित महामारी अधिनियम एवं आपदा अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. शेष की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
-विपिन कुमार मिश्रा,एसपी