ETV Bharat / state

विधायक सरोज सोनकर ने किया सड़क का उद्घाटन - लक्ष्मणपुर मटेही

बहराइच से बीजेपी विधायक सरोज सोनकर ने जिले के बलहा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर मटेही में सोमवार को नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया.

विधायक सरोज सोनकर ने किया रोड का उद्घाटन
विधायक सरोज सोनकर ने किया रोड का उद्घाटन
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 11:01 AM IST

बहराइच: जिले के बलहा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर मटेही में एक किलोमीटर की सड़क का नवीनीकरण व मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है. सोमवार को विधायक सरोज सोनकर ने इस रोड का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर और विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल रहे.

इस मौके पर विधायक सरोज सोनकर ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार गांव-गांव में रोड का निर्माण करा कर ग्रामीणों के जीवन को बदलने में जुटी हुई है. इस दौरान विधायक ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया तथा ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का हक छीनने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, आवास और शौचालय के घोटालेबाज ग्राम प्रधानों पर केस दर्ज कर कार्रवाई हो रही है. ग्राम पंचायत के चुनाव आने वाले हैं, ऐसे में भाजपा समर्थित उम्मीदवार को ही ग्राम प्रधान बनाये.

विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने कहा गांव में अच्छी रोड बनने से गांव के विकास को रफ्तार मिलती है. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी भी बिचौलिया का सहारा ना लें. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार निरंतर गरीबों के लिए योजनाएं चला रही हैं. सरकार ने 2022 तक हर गरीब को अपना घर देने का लक्ष्य रखा है.

वहीं ग्रामीणों ने गांव में एक किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण कार्य के लिए विधायक और उनके प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता पुत्तन लाल वर्मा, राम सुहावन वर्मा, राम बिहारी, रामगोपाल, रमेश प्रधान, गणेश शंकर वर्मा, इंद्रसेन निषाद, धनीराम लोधी, अम्बर लाल जायसवाल, कमला प्रसाद वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अरविंद चौधरी, राजू सोनकर, गोविंद सोनकर, रामचंद्र सोनकर, इंद्रसेन वर्मा, पृथ्वीराज वर्मा, गया प्रसाद चौहान, श्यामलाल, डॉ. तीरथ राम, सचिन सोनकर समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे.

बहराइच: जिले के बलहा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर मटेही में एक किलोमीटर की सड़क का नवीनीकरण व मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है. सोमवार को विधायक सरोज सोनकर ने इस रोड का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर और विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल रहे.

इस मौके पर विधायक सरोज सोनकर ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार गांव-गांव में रोड का निर्माण करा कर ग्रामीणों के जीवन को बदलने में जुटी हुई है. इस दौरान विधायक ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया तथा ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का हक छीनने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, आवास और शौचालय के घोटालेबाज ग्राम प्रधानों पर केस दर्ज कर कार्रवाई हो रही है. ग्राम पंचायत के चुनाव आने वाले हैं, ऐसे में भाजपा समर्थित उम्मीदवार को ही ग्राम प्रधान बनाये.

विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने कहा गांव में अच्छी रोड बनने से गांव के विकास को रफ्तार मिलती है. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी भी बिचौलिया का सहारा ना लें. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार निरंतर गरीबों के लिए योजनाएं चला रही हैं. सरकार ने 2022 तक हर गरीब को अपना घर देने का लक्ष्य रखा है.

वहीं ग्रामीणों ने गांव में एक किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण कार्य के लिए विधायक और उनके प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता पुत्तन लाल वर्मा, राम सुहावन वर्मा, राम बिहारी, रामगोपाल, रमेश प्रधान, गणेश शंकर वर्मा, इंद्रसेन निषाद, धनीराम लोधी, अम्बर लाल जायसवाल, कमला प्रसाद वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अरविंद चौधरी, राजू सोनकर, गोविंद सोनकर, रामचंद्र सोनकर, इंद्रसेन वर्मा, पृथ्वीराज वर्मा, गया प्रसाद चौहान, श्यामलाल, डॉ. तीरथ राम, सचिन सोनकर समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.