बहराइच: जिले के राम गांव थाना क्षेत्र के तुलसी पुरवा क्षेत्र में उस समय समसनी फैल गई, जब एक लापता नाबालिग बच्ची का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला, जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बच्ची के परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला
- मामला राम गांव थाना क्षेत्र के तुलसी पुरवा क्षेत्र का है.
- लापता नाबालिग बच्ची का शव पेड़ से लटकता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई.
- परिजनों ने गांव के ही कुछ दबंगों पर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें:- सुलतानपुर: मेनका गांधी बोलीं- 2 मिनट में ले लूंगी नौकरी और लाइसेंस
बेटी सुबह छह बजे घर से निकली थी. काफी देर तक घर लौटने पर खोजबीन शुरू की गई. गांव के लोगों पर अपहरण का दबाव पड़ने पर उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. इसके बाद किसी ने बेटी के पेड़ पर लटके होने के बारे में बताया.
मृतक बच्ची के पिता
पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर गांव के तीन लोगों के विरुद्ध अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जिस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
रविंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक