बहराइच: उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. प्रदेश सरकार अब प्रत्येक वार्डों में प्रतिदिन 50 लोगों की कोरोना जांच कराने जा रही है. इस विशेष अभियान की 5 जुलाई से शुरूआत की जाएगी.
जनपद में संचारी रोग नियंत्रण के लिए 'जन जागरूकता अभियान' का शुभारंभ राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने किया.उन्होंने बताया कि आज से संचारी रोग पर विशेष ध्यान देने का अभियान शुरू हुआ है. दरअसल, विभिन्न रोगों से मासूम बच्चों की अकाल मौत होती थी, जिस पर विशेष अभियान चलाकर प्रभावी नियंत्रण पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि संचारी रोगों पर विशेष टीकाकरण अभियान, सफाई अभियान चलाकर नियंत्रण किया गया है. राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने बताया कि बहुत से लोगों में टीकाकरण को लेकर जाति और धर्म के नाम पर विभिन्न तरह की भ्रांतियां थी, जिस पर अब विजय प्राप्त कर ली गई है.
राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के जांच के दायरे में बढ़ोतरी की गई है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो सके. उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन तकरीबन 25 से 30 हजार जांच हो रही है. इसमें तेजी लाई जाएगी.
संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक संचालित होगा. संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकता है. बहराइच में जिलाधिकारी शंभू कुमार ने नोडल अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के साथ लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए.
इसे भी पढ़ें- बहराइचः आप की प्रवक्ता पर FIR दर्ज, ये है आरोप