ETV Bharat / state

मंत्री मुकुट बिहारी ने CHC कैसरगंज में ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ - बहराइट में ऑक्सीजन प्लांट

कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने शुक्रवार को बहराइच में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया. साथ ही कोविड अस्पताल का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट से जनपद के लोगोंं को राहत मिलेगी.

ऑक्सजीन प्लांट का किया शुभारंभ.
ऑक्सजीन प्लांट का किया शुभारंभ.
author img

By

Published : May 22, 2021, 9:22 AM IST

बहराइच: कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने शुक्रवार को सीएचसी कैसरगंज में यूपी राज्य भंडारण निगम की ओर से लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया. साथ ही कोविड चिकित्सालय का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

चिकित्सालय का किया निरीक्षण
ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के समय जिलाधिकारी शंभू कुमार, उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम के एमडी श्रीकांत गोस्वामी और सीएमओ राजेश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे. मंंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि कैसरगंज चिकित्सालय में इस प्लांट के लग जाने से मरीजों को ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. यह प्लांट उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम लिमिटेड के सहयोग से लगाया गया है. लोगों को जिंदगी बचाने के लिए यह प्लांट बेहद उपयोगी साबित होगा. ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करने के बाद कैबिनेट मंत्री ने सीएचसी के कोविड चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया.

पढ़ें- ब्लैक फंगसः दवा पाने के लिए लगाने पड़ेंगे इतने चक्कर की घिस जाएंगे चप्पल

निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक बेड पर लगे ऑक्सीजन प्वाइंट की सप्लाई व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अधीक्षक डॉ. एनके सिंह से चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली. अधीक्षक बताया कि इस चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट के अतिरिक्त 12 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, तीन बड़े सिलेंडर, 12 छोटे सिलेंडर ऑक्सीजन के मौजूद हैं. इस चिकित्सालय में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था है.

जनपदवासियों को मिलेगी राहत.
जनपदवासियों को मिलेगी राहत.

कैबिनेट मंत्री ने सीएमओ को इस चिकित्सालय की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए. इसके बाद कैबिनेट आशा कर्मियों को कोविड किट का भी वितरण किया. इस मौके पर एसडीएम महेश कुमार कैथल, तहसीलदार शिवप्रसाद, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, पीआरओ कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुबेद वर्मा, सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बहराइच: कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने शुक्रवार को सीएचसी कैसरगंज में यूपी राज्य भंडारण निगम की ओर से लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया. साथ ही कोविड चिकित्सालय का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

चिकित्सालय का किया निरीक्षण
ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के समय जिलाधिकारी शंभू कुमार, उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम के एमडी श्रीकांत गोस्वामी और सीएमओ राजेश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे. मंंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि कैसरगंज चिकित्सालय में इस प्लांट के लग जाने से मरीजों को ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. यह प्लांट उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम लिमिटेड के सहयोग से लगाया गया है. लोगों को जिंदगी बचाने के लिए यह प्लांट बेहद उपयोगी साबित होगा. ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करने के बाद कैबिनेट मंत्री ने सीएचसी के कोविड चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया.

पढ़ें- ब्लैक फंगसः दवा पाने के लिए लगाने पड़ेंगे इतने चक्कर की घिस जाएंगे चप्पल

निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक बेड पर लगे ऑक्सीजन प्वाइंट की सप्लाई व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अधीक्षक डॉ. एनके सिंह से चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली. अधीक्षक बताया कि इस चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट के अतिरिक्त 12 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, तीन बड़े सिलेंडर, 12 छोटे सिलेंडर ऑक्सीजन के मौजूद हैं. इस चिकित्सालय में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था है.

जनपदवासियों को मिलेगी राहत.
जनपदवासियों को मिलेगी राहत.

कैबिनेट मंत्री ने सीएमओ को इस चिकित्सालय की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए. इसके बाद कैबिनेट आशा कर्मियों को कोविड किट का भी वितरण किया. इस मौके पर एसडीएम महेश कुमार कैथल, तहसीलदार शिवप्रसाद, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, पीआरओ कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुबेद वर्मा, सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.