बहराइचः जिले में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने व उसके प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रभाव से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय स्थित वार रूम में समीक्षा बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने बाहर से आए व्यक्तियों का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने के निर्देश दिए.
कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक
जिले को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन प्रयत्नशील है. प्रशासन जहां लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करा रहा है तो वहीं लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करने में जुटा है. साथ ही बाहर से आए लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर गंभीर है.
सीएमओ कार्यालय परिसर में कोरोना से बचाव और सुरक्षा संबंधी समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में जिलाधिकारी शंभू ने अधीनस्थ अफसरों को कड़े निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि कोटा राजस्थान से आने वाले छात्रों के स्वास्थ्य की प्रतिदिन समीक्षा की जाए. साथ ही बाहर से आने वाले शत प्रतिशत लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाए.
माक ड्रिल कराने के निर्देश
डीएम शंभू ने निर्देश दिए कि ऐसे लोगों को होम क्वारंटाइन की जगह, उन्हें गांव में स्थापित शेल्टर होम में रखा जाए. साथ ही ग्राम पंचायतों के अनुसार बाहर से आने वाले समस्त व्यक्तियों की सूची और पूर्ण विवरण तैयार कर उसे जिला मुख्यालय पर रखा जाए.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ऐसे ब्लॉकों में जहां प्लान के अनुसार माक ड्रिल संपन्न हो गयी है. उसे छोड़कर शेष अन्य ब्लॉकों में एक सप्ताह के अंदर माक ड्रिल की कार्रवाई संपन्न कराई जाए. साथ ही कोविड-19 के लिए समस्त सामग्री एन-95 मास्क, पीपीई किट, ट्रिपल लेयर मास्क, सैनिटाइजर आदि की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाए.