बहराइचः लॉकडाउन के कारण गरीबों और बेसहारा लोगों के सामने खाने पीने की वस्तुओं का अभाव होने लगा है. ऐसे में शुक्रवार को रुपईडीहा कस्बे के मारवाडी युवा मंच ने मोर्चा संभाला तथा ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके घरों तक आवश्यक राशन की व्यवस्था किया. युवा मंच ने जमुनहा, घसियारन टोला, नई बस्ती, दशहरा बगिया आदि स्थानों पर खाद्यान्न वितरण कियाा तथा बच्चों को बिस्कुट भी दिया.
मारवाड़ी युवा मंच करता है सामाजिक कार्य
मारवाड़ी युवा मंच समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्य करता रहता है जो समाज हित के लिए होते हैं. ऐसे में जब कोरोना महामारी फैली हुई है तब मारवाड़ी युवा मंच का राशन वितरण का यह कार्य सराहनीय है. राशनन वितरण के दौरान अंकुर अग्रवाल, श्याम पंसारी, पुनीत अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, संजय मित्तल, नरेश बंसल, अमन अग्रवाल, अमन मित्तल, नीरज कुमार बरनवाल आदि लोग मौजूद रहे.