बहराइच: जनपद में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस आग में 6 से अधिक मकान जलकर राख हो गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं इस आग में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई.
![शॉर्ट सर्किट से लगी आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bah-03-more-than-half-a-dozen-houses-burnt-to-ashes-due-to-short-circuit-visual-bite-7203448_21052020195206_2105f_1590070926_389.jpg)
आग लगने से भारी नुकसान
जनपद के थाना रुपईडीहा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दौलतपुर के मजरा निधान पुरवा में घर के ऊपर से बिजली का हाईटेंशन तार गया हुआ है. इस तार में शार्ट सर्किट हो गई, जिससे भीषण आग लग गई. वहीं देखते ही देखते आग की लपटों ने 6 से अधिक मकानों को अपनी चपेट में ले लिया. तेज हवा के चलते आग ने खपरैल के मकानों को भी अपनी आगोश में ले लिया. इस भीषण अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पंपिंग सेट चलवा कर आग पर काबू पाया.
अग्निकांड में रामसनेही पुत्र बिंद्रा, मनीराम पुत्र प्रभु, तिलकराम पुत्र मनीराम, बसंत लाल पुत्र बुधई, विशेश्वर पुत्र मैकू लाल, ननकू पुत्र ज्वाला, देवी प्रसाद पुत्र मैकू का घर जलकर राख हो गया. वहीं ग्राम प्रधान की सूचना पर लेखपाल ने गांव पहुंचकर नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया.