बहराइचः मंगलवार को मानव सेवा समिति ने सतपाल महाराज की प्रेरणा को महत्व देते हुए अमीनपुर नगरौर के वृद्धाश्रम औकर रेवली गांव मे जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए. आश्रम के बुजुर्गों और बेसहारा निराश्रित गरीबों को ठंड से बचाने के लिए समिति ने कंबल वितरण किया.
आश्रम प्रमुख गंगाधरी बाई ने कहा कि सतपाल महाराज हमेशा जरूरतमंदों की मदद की सीख देते हैं. उनके सनिध्य में वृद्धाश्रम के जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया है. रेवली गांव में भी जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए. उन्होंने कहा कि समाज के सबल लोगों को भी जरूरतमंदों की मदद करने के लिए तत्पर रहना चाहिए, क्योंकि सेवा भाव ही सबसे महान भाव है.
पिंकी बाई ने कहा कि मानव सेवा ही असली भक्ति है. इस मौके पर भगवानदीन, राजाराम, मालती देवी, प्रभादेवी, नंदू, केशव, प्रशांत निषाद, सचिन निषाद, अंजली सोनी, अंकित गौड़ आदि मौजूद रहे.