ETV Bharat / state

बहराइच में युवक की गला रेतकर नृशंस हत्या, मुकदमा दर्ज - murder cases in Bahraich

बहराइच से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां युवक की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई और शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. घटना की जानकारी पर पुलिस मुकदमा दर्जकर जांच में जुटी है.

Etv Bharat
बहराइच में युवक की गला रेतकर हत्या
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 3:39 PM IST

बहराइच: भारत-नेपाल सीमा के सटे रुपईडीहा थाना अन्तर्गत इलाके में युवक की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई. हत्या करने बाद शव काे सड़क किनारे फेंक दिया गया. शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने ईंट से चेहरे को बेदर्दी से कूचकर घटना को अंजाम दिया. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान इलाके के ददौली के निवासी के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.

एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की 2 टीमों का गठन कर जांच कराई जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

इलाके के चकिया रोड शामशान घाट के पास मंगलवार को राहगीरों ने 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा. जहां युवक का गला रेंता हुआ था. शव की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को भी कूचला गया था. इस दौरान मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष श्रीधर पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने आसपास के इलाके के रहने वालों से जब मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो पता चला कि, मृतक ददौली का रहने वाला संतोष था. जानकारी पाकर परिवारजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि, युवक सोमवार की दोपहर से गायब था. फिलहाल मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़े-सिद्धार्थ नगर में चार वर्षीय मासूम की गला दबाकर हत्या

यह भी पढ़े-आगरा में शराब के लिए रुपये न देने पर जूता कारीगर की हत्या, घटना सीसीटीवी में कैद

बहराइच: भारत-नेपाल सीमा के सटे रुपईडीहा थाना अन्तर्गत इलाके में युवक की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई. हत्या करने बाद शव काे सड़क किनारे फेंक दिया गया. शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने ईंट से चेहरे को बेदर्दी से कूचकर घटना को अंजाम दिया. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान इलाके के ददौली के निवासी के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.

एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की 2 टीमों का गठन कर जांच कराई जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

इलाके के चकिया रोड शामशान घाट के पास मंगलवार को राहगीरों ने 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा. जहां युवक का गला रेंता हुआ था. शव की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को भी कूचला गया था. इस दौरान मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष श्रीधर पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने आसपास के इलाके के रहने वालों से जब मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो पता चला कि, मृतक ददौली का रहने वाला संतोष था. जानकारी पाकर परिवारजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि, युवक सोमवार की दोपहर से गायब था. फिलहाल मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़े-सिद्धार्थ नगर में चार वर्षीय मासूम की गला दबाकर हत्या

यह भी पढ़े-आगरा में शराब के लिए रुपये न देने पर जूता कारीगर की हत्या, घटना सीसीटीवी में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.