बहराइच : आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश के कोने-कोने में 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारियां कीं हैं. यूपी सरकार 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के तहत घर-घर तिरंगा अभियान भी चला रही है.
पीएम मोदी के आवाहन के बाद यूपी सरकार 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के तहत 11 से 17 अगस्त तक 'स्वतंत्रता सप्ताह' व 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम मनाएगी. योगी सरकार की मंशा के अनुरूप अब प्रदेश भर के लोगों ने आजादी के 75 होने की खुशी में मनाए जाने वाले कार्यक्रमों के प्रति उत्साह बढ़ रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को बहराइच जिले में मदरसों के छात्र-छात्राओं ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली.
यह तिरंगा यात्रा बहराइच जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में निकाली गई. इस विशाल तिरंगा यात्रा ने युवाओं में नई ऊर्जा का संचार कर दिया. रैली के दौरान छात्र-छात्राओं उत्साह के साथ 'भारत माता की जय', 'यौम-ए-आजादी' व 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए. तिरंगा रैली के दौरान लोगों ने छात्र-छात्राओं पर फूलों की बारिश भी की. कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने हरी झंडी दिखाकर विशाल तिरंगा यात्रा को रवाना किया. तिरंगा रैली कलेक्ट्रेट से शुरू होकर डीएम चौराहा, पानी टंकी चौराहा, गुरूनानक चौक (अस्पताल चौराहा) होते हुए डिगिहा तिराहा से गेंद घर मैदान में सम्पन्न हुई.
इसे पढ़ें- हर-घर तिरंगा : अपने राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जान लें ये महत्वपूर्ण नियम