बहराइच : जिले में अवैध शराब का गोरखधंधा खूब फल-फूल रहा है. पुलिस की मिलीभगत से गांवों में अवैध शराब का कारोबार हो रहा है. इसी कड़ी में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें शराब बनाकर बेचने वाला शख्स पुलिस को हर महीने पैसे देने की बात कह रहा है.
पुलिस की देखरेख में फल-फूल रहा अवैध शराब कारोबार
शराब को लेकर आज तक बहुत से किस्से सुने और पढ़े होंगे. लेकिन इस खबर की वायरल वीडियो देखने के बाद पुलिस और कच्ची शराब माफियाओं की सांठगांठ आसानी से समझी जा सकती है. एक तरफ आबकारी महकमा और पुलिसिया अमला गांव-गांव में कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई के दावे करता है. जबकि वायरल वीडियो के इस खुलासे ने सभी आधिकारिक के दावों को खोखला साबित कर दिया है.
पुलिस पर 3200 रुपया महीना लेने का आरोप
बहराइच के खैरी घाट थाना क्षेत्र के कोरियन पुरवा का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि खाकीवर्दी धारी शराब बेचवाने के लिए 3200 रुपया प्रति माह लेते हैं. वीडियो में शराब बेचने वाला कहता नजर आ रहा है कि चौकी से लेकर 100 नंबर वालों को वो पैसा देता है, इसिलए किसी में रोकने की हिम्मत नहीं है.