ETV Bharat / state

बहराइच में महिला समेत 3 किसानों पर तेंदुए ने किया हमला, एक की उंगली चबायी - Katarniaghat Wildlife Division

बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे इलाके में तेंदुए ने एक महिला समेत 3 लोगों को घायल कर दिया. तीनों अपने-अपने खेत में फसल की रखवाली कर रहे थे.

leopard injured 3 people in Bahraich
leopard injured 3 people in Bahraich
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 1:27 PM IST

बहराइच: जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के बिछिया इलाके में बाघ और तेंदुए के हमलों से लोग दहशत में हैं. इनके हमले लगतार बढ़ते जा रहे हैं. आबादी वाले इलाके में तेंदुए की दस्तक से लोगों का जीवन संकट में आ गया है. मंगलवार को थाना सुजौली क्षेत्र के राणा फार्म मटेही गांव में एक महिला समेत 3 लोगों को तेंदुए ने घायल कर दिया. इनमें से एक की हालत गंभीर है. घटना की सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे.

ग्रामीणों ने बताया कि निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत मटेही गांव में मंगलवार सुबह एक थारू महिला राजकुमारी (53) पत्नी मंगली अपने खेत की रखवाली कर रही थी. वह खेत में गेंहू की तैयार फसलों को पक्षियों से बचा रही थी. तभी जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. खुद को तेंदुए से बचाने के लिए महिला ने आपने हाथ आगे किया, तो तेंदए ने उसकी उंगली चबा ली. राजकुमारी ने किसी तरह संघर्ष कर तेंदुए से अपनी जान बचाई. महिला पर हमला करने के बाद तेंदुआ खेत में ही छिप गया. कुछ देर बाद उसने खेत की रखवाली कर रहे विजय प्रताप (43) वर्ष पुत्र राजवंशी चौहान पर हमला कर दिया. इतने में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

ग्रामीणों ने बताया कि उनके हाका लगाने पर तेंदुआ पड़ोसी गांव आजमगढ़ पुरवा कारीकोट पहुंच गया. यहां उसने खेत की रखवाली कर रहे किसान दलविंदर सिंह (50) पुत्र कंदारा सिंह पर हमला कर दिया. इस दौरान किसान तेंदुए से संघर्ष करता रहा. फिर थोड़ी देर में तेंदुआ वहां से भाग निकला. तेंदुए के हमले में किसान बुरी तरह घायल हो गया. उसके गले, कंधे और सीने पर काफी चोट आईं. ग्रामीणों ने घायलों को पीएचसी सुजौली पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सीएचसी मिहीपुरवा के लिए रेफर कर दिया गया.

गौरतलब है कि तेंदुए के ताबड़तोड़ 3 लोगों पर हमलों की खबर से गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ अब भी गांव के किसी खेत में छिपा है, जो कभी भी हमला कर सकता है. उधर घटना की सूचना पर पीएचसी पहुंचे वनरक्षक कौशल किशोर सिंह, वाचर रमेश कुमार, पंकज यादव ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वन विभाग उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद है.

ये भी पढ़ेंः अशफाक उल्ला खां चिड़ियाघर के वन्यजीव खा रहे दवाएं, गर्मी का खानपान पर हुआ असर

बहराइच: जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के बिछिया इलाके में बाघ और तेंदुए के हमलों से लोग दहशत में हैं. इनके हमले लगतार बढ़ते जा रहे हैं. आबादी वाले इलाके में तेंदुए की दस्तक से लोगों का जीवन संकट में आ गया है. मंगलवार को थाना सुजौली क्षेत्र के राणा फार्म मटेही गांव में एक महिला समेत 3 लोगों को तेंदुए ने घायल कर दिया. इनमें से एक की हालत गंभीर है. घटना की सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे.

ग्रामीणों ने बताया कि निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत मटेही गांव में मंगलवार सुबह एक थारू महिला राजकुमारी (53) पत्नी मंगली अपने खेत की रखवाली कर रही थी. वह खेत में गेंहू की तैयार फसलों को पक्षियों से बचा रही थी. तभी जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. खुद को तेंदुए से बचाने के लिए महिला ने आपने हाथ आगे किया, तो तेंदए ने उसकी उंगली चबा ली. राजकुमारी ने किसी तरह संघर्ष कर तेंदुए से अपनी जान बचाई. महिला पर हमला करने के बाद तेंदुआ खेत में ही छिप गया. कुछ देर बाद उसने खेत की रखवाली कर रहे विजय प्रताप (43) वर्ष पुत्र राजवंशी चौहान पर हमला कर दिया. इतने में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

ग्रामीणों ने बताया कि उनके हाका लगाने पर तेंदुआ पड़ोसी गांव आजमगढ़ पुरवा कारीकोट पहुंच गया. यहां उसने खेत की रखवाली कर रहे किसान दलविंदर सिंह (50) पुत्र कंदारा सिंह पर हमला कर दिया. इस दौरान किसान तेंदुए से संघर्ष करता रहा. फिर थोड़ी देर में तेंदुआ वहां से भाग निकला. तेंदुए के हमले में किसान बुरी तरह घायल हो गया. उसके गले, कंधे और सीने पर काफी चोट आईं. ग्रामीणों ने घायलों को पीएचसी सुजौली पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सीएचसी मिहीपुरवा के लिए रेफर कर दिया गया.

गौरतलब है कि तेंदुए के ताबड़तोड़ 3 लोगों पर हमलों की खबर से गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ अब भी गांव के किसी खेत में छिपा है, जो कभी भी हमला कर सकता है. उधर घटना की सूचना पर पीएचसी पहुंचे वनरक्षक कौशल किशोर सिंह, वाचर रमेश कुमार, पंकज यादव ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वन विभाग उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद है.

ये भी पढ़ेंः अशफाक उल्ला खां चिड़ियाघर के वन्यजीव खा रहे दवाएं, गर्मी का खानपान पर हुआ असर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.