बहराइच: कतरनिया घाट संरक्षित वन्य जीव प्रभाग में मानव और वन्य जीव संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सुजौली रेंज के धनिया बेली गांव में ग्रामीणों ने एक तेंदुए की पीट-पीट कर मार डाला.
दरअसल जंगल से निकले तेंदुए ने खेत में काम कर रहे एक किसान को घायल कर दिया. किसान के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने हाका लगाया तो तेंदुआ भागकर एक घर में घुस गया जहां ग्रामीणों ने उसे पीट पीट कर घायल कर दिया.
घायल तेंदुए को जंगल की ओर भगाने के प्रयास में आक्रोशित तेंदुआ फॉरेस्ट गार्ड पवन शुक्ला को घायल कर गन्ने के खेत में भाग गया. जहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर वन विभाग के अफसरों ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया. वन विभाग तेंदुऐ की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कह रहा है.
तेंदुए की मौत की सूचना पर पहुंचे फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने ग्रामीणों के इस कृत्य पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा की ऐसा करने वाले लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी.