बहराइच : जनपद के जरवल थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले 2 बच्चों का अज्ञात बाइक सवार ने अपहरण कर लिया. जैसे ही घटना की जानकारी लोगों को लगी तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बच्चों के पिता ने पुलिस में दो लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, घटना के बाद से बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जरवलरोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले दो बच्चे बुधवार को स्कूल पढ़ने गए थे. इसी दौरान स्कूल से छुट्टी के बाद दोनों पानी पीने के लिए एक स्थान पर रुके. तभी वहां पर अज्ञात बाइक सवार पहले से ही मौजूद था. जिसने जबरदस्ती दोनों बच्चों को अपनी बाइक पर बैठा लिया और फिर उन्हें लेकर मौके से फरार हो गया. जैसे ही घटना की जानकारी बच्चों के परिजनो को लगी तो कोहराम मच गया. इसके बाद मौके पर परिजनों द्वारा बच्चों की काफी तलाश की गई. लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. तब जाकर परिजनों ने मामले की सूचना कर्नलगंज पुलिस को दी.
वहीं, इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों के पिता के मुताबिक दोनों स्कूल गए थे. वहां से जब वापस नहीं आए तो काफी तलाश की गई. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है. इसी दौरान उन्हें किसी ने बताया कि बच्चे पानी पीने के लिए कहीं पर रुके थे, भी वहां मौजूत अज्ञात बाइक सवार ने उन दोनों बच्चों का अपहरण कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही पीड़ित परिजनों को बच्चों को सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें- बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से ताप बिजली घरों की इकाइयां बंद हाेनी शुरू, 1030 मेगावाट उत्पादन ठप