ETV Bharat / state

बहराइच: केडीसी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजवीर सिंह को मिलेगा 'शिक्षक गौरव सम्मान'

बहराइच के किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय (केडीसी) के एसोसिएट प्रोफेसर एवं अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. राजवीर सिंह को ‘शिक्षक गौरव सम्मान’ दिया जाएगा. यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जा रहा है.

bahraich news
डॉ. राजवीर सिंह को मिलेगा शिक्षक गौरव सम्मान.
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 4:44 PM IST

बहराइच: जिले के किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर एवं अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. राजवीर सिंह को ‘शिक्षक गौरव सम्मान’ प्रदान किया जाएगा. उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है.

  • केडीसी के एसोसिएट प्रोफेसर एवं अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. राजवीर सिंह को मिलेगा ‘शिक्षक गौरव सम्मान’.
  • शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है.
  • डॉ. राजबीर सिंह 19 अप्रैल 2001 से किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

काउंसिल ऑफ पीएचडी होल्डर्स वेलफेयर, उत्तर प्रदेश शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को डॉ. राजवीर सिंह को ‘शिक्षक गौरव सम्मान’ प्रदान करेगा. डॉ. सिंह किसान पीजी कॉलेज, बहराइच में एसोसिएट प्रोफेसर व अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी हैं. वे 19 अप्रैल 2001 से महाविद्यालय को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. सत्यभूषण सिंह ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. राजवीर सिंह के उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है. वे भारतीय आर्थिक संघ, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड आर्थिक परिषद, इंडियन सोसायटी ऑफ एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स, इकोनॉमिकल पोलिटिकल वीकली, सेंटर फार साइंस एंड एनवायरनमेंट की शोध पत्रिका डाउन टु अर्थ, भारतीय आर्थिक शोध संस्थान, इलाहाबाद विश्वविद्यालय की शोध पत्रिका 'वार्ता', इंडियन जर्नल आफ ह्यूमन डेवलपमेंट के आजीवन सदस्य हैं.

डॉ.राजवीर सिंह के 20 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं और 16 शोध पत्र वे प्रस्तुत कर चुके हैं. आर्थिक विचारों के इतिहास पर उनकी पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है, जो कि देशभर में बी.ए. तृतीय वर्ष के पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाता है. डॉ. सिंह के निर्देशन में दो शोधार्थी शोध कर रहे हैं.

कॉलेज में इनके ही प्रयास से इकान लैब की स्थापना की गयी है. आईक्यूएसी के को-ऑर्डिनेटर होने के साथ ही कॉलेज के कैरियर काउंसिलिंग सेल के कोऑर्डिनेटर भी हैं. इन्हीं के प्रयासों से 100 से भी अधिक विद्यार्थी नौकरी पाने में सफल हुए. डॉ. राजवीर सिंह को शिक्षक गौरव सम्मान मिलने पर महाविद्यालय के प्रबंधक मेजर डॉ. एस.पी. सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं.

बहराइच: जिले के किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर एवं अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. राजवीर सिंह को ‘शिक्षक गौरव सम्मान’ प्रदान किया जाएगा. उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है.

  • केडीसी के एसोसिएट प्रोफेसर एवं अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. राजवीर सिंह को मिलेगा ‘शिक्षक गौरव सम्मान’.
  • शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है.
  • डॉ. राजबीर सिंह 19 अप्रैल 2001 से किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

काउंसिल ऑफ पीएचडी होल्डर्स वेलफेयर, उत्तर प्रदेश शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को डॉ. राजवीर सिंह को ‘शिक्षक गौरव सम्मान’ प्रदान करेगा. डॉ. सिंह किसान पीजी कॉलेज, बहराइच में एसोसिएट प्रोफेसर व अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी हैं. वे 19 अप्रैल 2001 से महाविद्यालय को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. सत्यभूषण सिंह ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. राजवीर सिंह के उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है. वे भारतीय आर्थिक संघ, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड आर्थिक परिषद, इंडियन सोसायटी ऑफ एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स, इकोनॉमिकल पोलिटिकल वीकली, सेंटर फार साइंस एंड एनवायरनमेंट की शोध पत्रिका डाउन टु अर्थ, भारतीय आर्थिक शोध संस्थान, इलाहाबाद विश्वविद्यालय की शोध पत्रिका 'वार्ता', इंडियन जर्नल आफ ह्यूमन डेवलपमेंट के आजीवन सदस्य हैं.

डॉ.राजवीर सिंह के 20 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं और 16 शोध पत्र वे प्रस्तुत कर चुके हैं. आर्थिक विचारों के इतिहास पर उनकी पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है, जो कि देशभर में बी.ए. तृतीय वर्ष के पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाता है. डॉ. सिंह के निर्देशन में दो शोधार्थी शोध कर रहे हैं.

कॉलेज में इनके ही प्रयास से इकान लैब की स्थापना की गयी है. आईक्यूएसी के को-ऑर्डिनेटर होने के साथ ही कॉलेज के कैरियर काउंसिलिंग सेल के कोऑर्डिनेटर भी हैं. इन्हीं के प्रयासों से 100 से भी अधिक विद्यार्थी नौकरी पाने में सफल हुए. डॉ. राजवीर सिंह को शिक्षक गौरव सम्मान मिलने पर महाविद्यालय के प्रबंधक मेजर डॉ. एस.पी. सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.