बहराइचः कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाओं ने विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. जिलाधिकारी से मिलने पहुंची तमाम शिक्षिकाओं का यह आरोप है कि विभाग के द्वारा मनमानी तरीके से उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है. यही नहीं कलेक्ट्रेट परिसर में शिकायत लेकर पहुंची शिक्षिकाओं को कस्तूरबा विद्यालय के डीसी ने हंगामा करने पर जेल भेजने की बात कही. जिसको लेकर तमाम शिक्षिकाएं आक्रोशित हो गईं. डीसी और शिक्षिकाओं के बीच काफी देर तक नोंकझोंक चलता रहा.
शिक्षिकाओं का कहना है कि उनकी नियुक्ति मेरिट के आधार पर की गई है. जबकि अब विभाग की तरफ से यह कहा जा रहा है कि जिस मेरिट के आधार पर नियुक्ति की जानी थी. शिक्षिकाओं का मेरिट उससे भी काफी कम है. जिसको लेकर अब 10 सालों के बाद तमाम शिक्षिकाओं को बाहर निकालने की बात कही जा रही है.
इसी मामले को लेकर कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पूर्णकालिक शिक्षक के पद पर तैनात तमाम शिक्षिकाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नौकरी को बहाल करने की मांग की है. हालांकि इस मामले पर जिले का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वहीं शिक्षकों का कहना है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो हम अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे.