बहराइच: महादेव का सबसे प्रिय सावन के महीने का आखिरी सोमवार आज है. जिसकी वजह से बहराइच के शिवमंदिरों में शिवभक्तों में भारी उत्साह के बीच हर-हर महादेव के जयकरे लग रहे थे. लेकिन इसी दौरान बिछिया थाना में घाघरा नदी के बैराज में एक कांवड़िए का पैर फिसलने से बह गया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/akawadiyafilledwithwatergotwashedawayintheghaghrabarrageduetothestrongcurrentthesearchcontinues_08082022160335_0808f_1659954815_15.jpg)
बिछिया थाना सुजौली क्षेत्र के ग्रामसभा के सुजौली टपरा बाजार से लगभग तीन सौ कावड़ियों का जत्था सोमवार को चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर जल भरने के लिए पहुंचा था. इस दौरान सुजौली टपरा निवासी सूरज साहनी (18) पैर फिसलने से नदी में गिरकर डूबने लगा. इस दौरान उसका दोस्त बचाने के लिए नदी में कूद गया. लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते उसका दोस्त सूरज नदी के तेज बहाव में डूब कर बह गया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/akawadiyafilledwithwatergotwashedawayintheghaghrabarrageduetothestrongcurrentthesearchcontinues_08082022160335_0808f_1659954815_554.jpg)
सूचना पर पुलिस एसआई शैलेंद्र यादव दल बल के साथ वहां पहुंच गए. इसके बाद पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल कर स्थानीय लोगों की सहायता से डूबे कांवड़िए की तलाश में जुट गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप