बहराइच: जनपद में कैसरगंज पुलिस ने बहराइच-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोरोना की विशाल पेंटिंग बनाकर जनमानस को इसकी भयावहता के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया. पुलिस ने लोगों से इससे बचाव के लिए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने का संदेश दिया.
कैसरगंज पुलिस ने बहराइच-लखनऊ राजमार्ग कैसरगंज बाजार के निकट कोरोना की एक विशाल पेंटिंग बनाई. इस पेंटिंग के माध्यम से आम जनमानस को इसकी भयावहता और बचाव को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया गया. कैसरगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि हर जागरूक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह इस महामारी के प्रति उन लोगों को जागरूक करें, जो इसकी भयावहता से अनजान है.
उन्होंने कहा कि किसी एक की लापरवाही बड़े जनसमूह को खतरे में डाल सकती है. उन्होंने कहा कि मेरी ओर से बीच सड़क पर एक विशाल पेंटिंग चित्रित की गई है. आने-जाने वाले लोग इस चित्र को देखने के बाद अपने मन में यह जानने की कोशिश करें कि कोरोना लोगों को किस तरह नुकसान पहुंचाता है. साथ ही लोग इससे बचाव के उपाय को गम्भीरता से लें. उन्होंने कहा कि पुलिस का काम आम जनता की सुरक्षा करना है. पुलिस अपने इस दायित्व को बखूबी निभा रही है.