ETV Bharat / state

UP Board Exam: इंटर अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में रद्द हुई परीक्षा की नई तारीख अब 13 अप्रैल - akhilesh yadav tweet

परीक्षा से पूर्व ही प्रश्न पत्र और सॉल्व पेपर वायरल होने पर यूपी बोर्ड इंटर की अंग्रेजी विषय की परीक्षा निरस्त कर दी गई है. यूपी के 24 जिलों की इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द करने के आदेश दिए गए हैं. पेपर लीक मामले पर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने जांच के आदेश दिए. वहीं बलिया के डीआईओएस ब्रजेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

etv bharat
पेपर लीक
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 1:14 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 4:39 PM IST

बलिया/लखनऊ: परीक्षा से पूर्व ही प्रश्न पत्र और सॉल्व पेपर वायरल होने पर यूपी बोर्ड इंटर की अंग्रेजी विषय की परीक्षा निरस्त कर दी गई है. दोपहर 2 बजे से परीक्षा होनी थी. यूपी के 24 जिलों की इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द करने के आदेश दिए गए हैं. शासन ने रद्द परीक्षा की नई तिथि की घोषणा भी कर दी है. अब यह परीक्षा 13 अप्रैल सुबह 8 बजे से आयोजित की जाएगी. पेपर लीक मामले पर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने जांच के आदेश दिए. वहीं बलिया के डीआईओएस ब्रजेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

दरअसल, बुधवार को यूपी बोर्ड की प्रस्तावित 12वीं अंग्रेजी की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया है. यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होनी थी. पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इस सेट का पेपर 24 जिलों में बांटा जा रहा है. इन सभी जिलों की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. प्रदेश के बाकी जिलों में यथावत इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद बलिया में बुधवार को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की सीरीज-316 ईडी और 316 ई आई के प्रश्न पत्र के लीक होने की सूचना सामने आई है. इस सीरीज के प्रश्न पत्र का वितरण 24 जनपदों में होना था. इसके चलते इन जनपदों के समस्त परीक्षा केंद्रों की द्वितीय पाली की परीक्षा निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि इन 24 जनपदों को छोड़कर शेष जनपदों में द्वितीय पाली के इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय की परीक्षाएं यथावत आयोजित की जाएंगी. 24 जनपदों में निरस्त की गई उक्त परीक्षा को आयोजित कराने की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी.

बलिया के डीएम ने की पुष्टि: जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बुधवार को होने वाले इंटरमीडिएट की अंग्रेजी का पेपर निरस्त कर दिया है. इसके साथ ही बलिया डीआईओएस को निलंबित कर दिया है. इसके पहले हाईस्कूल संस्कृत का सॉल्व पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं आज 12 वीं के अंग्रेजी का प्रश्न-पत्र और साल्व कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

उधर, लखनऊ पेपर लीक मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना है. सपा अध्यक्ष ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके लिखा है, "उप्र भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है. युवा कह रहे हैं कि रोजगार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है. भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफियाओं पर दिखाने के लिए सही, कागज का ही बुलडोज़र चलवा दे."

etv bharat
पेपर लीक

इन जिलों की परीक्षा की गई स्थगित

1. बलिया
2. आगरा
3. एटा
4. वाराणसी
5. बागपत
6. मैनपुरी
7. अम्बेडकरनगर
8. गोरखपुर
9. मथुरा
10. अलीगढ
11. बदायू
12. सीतापुर
13. कानपुर देहात
14. ललितपुर
15. चित्रकूट
16. शामली
17. शाहजहांपुर
18. प्रतापगढ़
19. उन्नाव
20. जालौन
21. गोंडा
22. आजमगढ़
23. महोबा
24. गोरखपुर

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
निदेशक ने बताया कि किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसका बोर्ड ने पूरा ध्यान रखा है. निरस्त की गई परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. छात्र यहां संपर्क कर सकते हैं.

ई मेलः upboardexam2022@gmail.com
फेसबुकः upboard exam
वाट्सएपः 8840850347
ट्वीटरः @upboardexam2022

हेल्पलाइन नम्बरः प्रयागराज - 18001805310, 18001805312

लखनऊ - 18001806607, 18001806608

फैक्स - 0522 2237607

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलिया/लखनऊ: परीक्षा से पूर्व ही प्रश्न पत्र और सॉल्व पेपर वायरल होने पर यूपी बोर्ड इंटर की अंग्रेजी विषय की परीक्षा निरस्त कर दी गई है. दोपहर 2 बजे से परीक्षा होनी थी. यूपी के 24 जिलों की इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द करने के आदेश दिए गए हैं. शासन ने रद्द परीक्षा की नई तिथि की घोषणा भी कर दी है. अब यह परीक्षा 13 अप्रैल सुबह 8 बजे से आयोजित की जाएगी. पेपर लीक मामले पर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने जांच के आदेश दिए. वहीं बलिया के डीआईओएस ब्रजेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

दरअसल, बुधवार को यूपी बोर्ड की प्रस्तावित 12वीं अंग्रेजी की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया है. यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होनी थी. पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इस सेट का पेपर 24 जिलों में बांटा जा रहा है. इन सभी जिलों की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. प्रदेश के बाकी जिलों में यथावत इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद बलिया में बुधवार को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की सीरीज-316 ईडी और 316 ई आई के प्रश्न पत्र के लीक होने की सूचना सामने आई है. इस सीरीज के प्रश्न पत्र का वितरण 24 जनपदों में होना था. इसके चलते इन जनपदों के समस्त परीक्षा केंद्रों की द्वितीय पाली की परीक्षा निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि इन 24 जनपदों को छोड़कर शेष जनपदों में द्वितीय पाली के इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय की परीक्षाएं यथावत आयोजित की जाएंगी. 24 जनपदों में निरस्त की गई उक्त परीक्षा को आयोजित कराने की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी.

बलिया के डीएम ने की पुष्टि: जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बुधवार को होने वाले इंटरमीडिएट की अंग्रेजी का पेपर निरस्त कर दिया है. इसके साथ ही बलिया डीआईओएस को निलंबित कर दिया है. इसके पहले हाईस्कूल संस्कृत का सॉल्व पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं आज 12 वीं के अंग्रेजी का प्रश्न-पत्र और साल्व कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

उधर, लखनऊ पेपर लीक मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना है. सपा अध्यक्ष ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके लिखा है, "उप्र भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है. युवा कह रहे हैं कि रोजगार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है. भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफियाओं पर दिखाने के लिए सही, कागज का ही बुलडोज़र चलवा दे."

etv bharat
पेपर लीक

इन जिलों की परीक्षा की गई स्थगित

1. बलिया
2. आगरा
3. एटा
4. वाराणसी
5. बागपत
6. मैनपुरी
7. अम्बेडकरनगर
8. गोरखपुर
9. मथुरा
10. अलीगढ
11. बदायू
12. सीतापुर
13. कानपुर देहात
14. ललितपुर
15. चित्रकूट
16. शामली
17. शाहजहांपुर
18. प्रतापगढ़
19. उन्नाव
20. जालौन
21. गोंडा
22. आजमगढ़
23. महोबा
24. गोरखपुर

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
निदेशक ने बताया कि किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसका बोर्ड ने पूरा ध्यान रखा है. निरस्त की गई परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. छात्र यहां संपर्क कर सकते हैं.

ई मेलः upboardexam2022@gmail.com
फेसबुकः upboard exam
वाट्सएपः 8840850347
ट्वीटरः @upboardexam2022

हेल्पलाइन नम्बरः प्रयागराज - 18001805310, 18001805312

लखनऊ - 18001806607, 18001806608

फैक्स - 0522 2237607

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 30, 2022, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.